छतरपुर

मास्साब ने तोड़ी मर्यादा ! लेडी डांसर को गोद में उठाया, देखें वीडियो

मास्साब की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल…

छतरपुरJun 08, 2023 / 09:31 pm

Shailendra Sharma

छतरपुर. स्कूल में बच्चों को अच्छे बुरे का पाठ पढ़ाने वाले टीचर की एक मर्यादा होती है। लेकिन छतरपुर में एक टीचर अपनी मर्यादा तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में पहले तो मास्साब एक कार्यक्रम में लेडी डांसर के साथ डांस करते दिख रहे हैं और फिर मंच पर ही एक लेडी डांसर को अपनी गोद में उठा लेते हैं। ये पूरा मामला जिले के बड़ा मलहरा के मखानखेड़ा के माध्यमिक स्कूल का बताया जा रहा है।

मास्साब ने तोड़ी मर्यादा
चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिरकार वायरल वीडियो में क्या है। वायरल हो रहा वीडियो बड़ा मलहरा के मखानखेड़ा के माध्यमिक स्कूल का बताया गया है। वीडियो में जो शख्स लेडी डांसर को गोद में उठाते दिख रहा है उनका नाम राममिलन लोधी है जो कि प्रभारी प्रधानध्यापक हैं। जानकारी के मुताबिक स्कूल में एक शादी का कार्यक्रम था जिसमें लेडी डांसर को बुलाकर बारातियों का मनोरंजन किया जा रहा था। इसी दौरान जोश जोश में मास्साब राममिलन लोधी अपनी मर्यादा तोड़ बैठे और लेडी डांसर को नाचते हुए गोद में उठा लिया। शिक्षक की इस हरकत से लेडी डांसर भी नाराज हो गई जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है।

देखें वीडियो-

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lm4ab

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मास्साब का मर्यादा तोड़ने वाला महज 38 सेकंड का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो से शिक्षक के आचरण को लेकर कई तरह के सवाल भी सोशल मीडिया पर उठ रहे हैं। वायरल वीडियो अधिकारियों तक भी पहुंचा है जो अब मामले की जांच कराकर गलत पाए जाने पर शिक्षक राममिलन लोधी पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

देखें वीडियो-

 

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lm4ab
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी टीचर का डांस करते हुए इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

बीते दिनों शिवपुरी के करैरा से भी एक वीडियो सामने आया था जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था और दो प्रभारी प्राचार्यों को इसके कारण निलंबित करना पड़ा था। शिवपुरी के करैरा में स्कूल में ही ट्रेनिंग के दौरान महिला शिक्षक ने गोविंद का मैं से मीना से न साकी से, न पैमाने से, दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से…गाने पर डांस किया था। इस खबर को पूरा पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें..‘मैं से मीना से न साकी से..’ पर डांस पड़ा महंगा, दो प्रभारी प्राचार्य निलंबित, देखें वीडियो

Hindi News / Chhatarpur / मास्साब ने तोड़ी मर्यादा ! लेडी डांसर को गोद में उठाया, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.