scriptVD शर्मा ने मंच से SDM और TI को फटकारा, बोले- स्कूल-कॉलेज और मंदिर के पास नहीं बिकनी चाहिए शराब | VD Sharma reprimanded SDM and TI from the stage on liquor issue | Patrika News
छतरपुर

VD शर्मा ने मंच से SDM और TI को फटकारा, बोले- स्कूल-कॉलेज और मंदिर के पास नहीं बिकनी चाहिए शराब

– भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंच पर हुए नाराज- SDM और TI को लगा डाली फटकार- स्कूल-कॉलेज और मंदिर के पास नहीं बिकगी शराब- बुजुर्ग महिला ने की थी वीडी शर्मा से शिकायत

छतरपुरFeb 15, 2023 / 08:18 pm

Faiz

News

VD शर्मा ने मंच से SDM और TI को फटकारा, बोले- स्कूल-कॉलेज और मंदिर के पास नहीं बिकनी चाहिए शराब

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा का विरोध आए दिन देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक विरोध सूबे के रीवा में एक बुजुर्ग महिला का उस समय देखने को मिला जब यात्रा के दौरान मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद थे। यहां महिला ने मंच पर लोगों को संबोधित कर रहे वीडी शर्मा को एक शिकायती आवेदन दिया, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने मंच से ही एसडीएम और टीआई को फटकार लगा दी। बता दें कि, बुजुर्ग महिला ने वीडी शर्मा तो मंच पर पहुंचकर जिले में अवैध शराब की बिक्री के संबंध में शिकायत की थी। जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जिम्मेदारों को मंच पर ही फटकार लगाते हुए कहा कि, अब ऐसी शिकायत सामने नहीं आनी चाहिए।


आपको बता दें कि, प्रदेशभर में भाजपा की विकास यात्रा निकाली जा रही है। खजुराहो सांसद वीडी शर्मा विकास यात्रा के दौरान छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां एक बुजुर्ग महिला ने उनसे अवैध शराब बिक्री को लेकर मंच के नजदीक ही जा पहुंची। इसपर हालात संभालते हुए वीडी सर्मा ने बुजुर्ग महिला को मंच पर ही बुला लिया और फिर उसी मंच पर एसडीएम और थाना प्रभारी को भी बुलाकर फटकार लगा दी।

 

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बने शिक्षक, छात्रों को पढ़ाया इतिहास का पाठ, देखें वीडियो

 

वीडी बोले- …तो होगी सख्त कार्रवाई

https://youtu.be/o8wXC3h7nxE

वीडी शर्मा ने ताना प्रभारी को बुलाकर कहा कि, ये हमारी बहनें शिकायत कर रही हैं कि गांव में अवैध शराब की बिक्री हो रही रही है। ये निर्देश भी है और मैं देखूंगा कि, कोई भी अवैध शराब आज के बाद से वहां बिकनी नहीं चाहिए। उन्होने थाना प्रभारी को चेतावनी दी कि, अब अवैध शराब बिकने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। वीडी शर्मा ने सख्त लहजे में यहां तक कह दिया कि, स्कूल, कॉलेज और मंदिरों के आस पास शराब बिक्री होती पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा : गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, लगातार हो रहे ब्लास्ट, ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जले


बागेश्वरधाम पहुंचकर लिया आशीर्वाद

इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बागेश्वर धाम के लिए निकले। यहां पहुंचने पर उन्होंने बालाजी हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। वीडी शर्मा श्री हनुमत कथा और चतुर्थ 121 कन्या विवाह महोत्सव में शामिल होने के बाद पन्ना स्थित सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, पन्ना पहुंचकर वीडी रात्रि विश्राम करेंगे।

Hindi News / Chhatarpur / VD शर्मा ने मंच से SDM और TI को फटकारा, बोले- स्कूल-कॉलेज और मंदिर के पास नहीं बिकनी चाहिए शराब

ट्रेंडिंग वीडियो