देखें वीडियो-
मंत्री वीरेन्द्र खटीक की ‘खरी-खरी’
केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक छतरपुर में जनसुनवाई में पहुंचे थे जहां कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे इसी दौरान मंत्री के सामने रेत चोरी की एक लिखित शिकायत आई। शिकायत में छतरपुर जिले में लगातार अवैध रूप से रेत चोरी और खनन की बात लिखी थी। जिस पर मंत्री वीरेन्द्र खटीक ने तुरंत खनिज अधिकारी अमित मिश्रा को बुलाया और दो टूक शब्दों में साफ साफ कहा- हिंदुस्तान में एकलौता आदमी मैं हूं जिसे रेत या ऐसी चीजों से कोई मतलब नहीं है। इस जिले में अगर मेरा बाप का बाप भी रेत चोरी में संलिप्त पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई करो। इससे बड़ी बात कोई कह नहीं सकता। इसके बाद मंत्री वीरेन्द्र खटीक ने आगे कहा कि अगर आप कार्रवाई नही करते हैं तो इसका मतलब विभाग की संलिप्तता है। यह भी पढ़ें