छतरपुर

सरकारी स्कूल में बनाए जाएंगे उमंग कॉर्नर, प्रश्न पेटी में बच्चे डालेंगे मन के सवाल

स्कूल में उमंग कॉर्नर में हेल्थ एंड वेलनेस संबंधित पठन-पाठन सामग्री मार्गदर्शिकाएं, छात्रों द्वारा निर्मित हैंडआउट्स, मार्गदर्शिका तथा पोस्टर उमंग हेल्पलाइन संबंधित सामग्री रखी जाएगी।

छतरपुरOct 07, 2024 / 10:12 am

Dharmendra Singh

डीपीसी कार्यालय

छतरपुर. छतरपुर जिले के सभी सरकारी स्कूलों में उमंग कॉर्नर बनाए जाएंगे। इनमें सभी प्राचार्य कक्षा में बच्चों के लिए जीवन कौशल संबंधित सामग्री रखी जाएगी। इसके साथ ही प्रश्न पेटी भी रहेगी। जिसमें बच्चे अपने मन में आने वाले प्रश्नों को लिखकर डाल सकेंगे। स्कूल में उमंग कॉर्नर में हेल्थ एंड वेलनेस संबंधित पठन-पाठन सामग्री मार्गदर्शिकाएं, छात्रों द्वारा निर्मित हैंडआउट्स, मार्गदर्शिका तथा पोस्टर उमंग हेल्पलाइन संबंधित सामग्री रखी जाएगी।

रिजल्ट सुधारने की भी कवायद


जिले के स्कूलों का रिजल्ट बिगड़े, इसलिए अब स्कूलों की लगातार मॉनिटरिंग शुरू की जा रही है। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों से कहा गया है कि वे शिक्षक डायरी अपडेट रखें। इस शिक्षक डायरी में यह स्पष्ट होना चाहिए कि वे कक्षा में क्या-क्या पढ़ा रहे हैं। मासिक टेस्ट कब लिया है और उसके परिणाम क्या रहे। पढ़ाने के लिए क्या कार्य योजना बनाई है।

जिला स्तरीय दल बनेगा


डीपीसी एएस पांडेय ने बताया इसे जांचने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों का एक दल अब स्कूलों का निरीक्षण करेगा और जानकारी अपडेट न मिलने पर कार्रवाई करेगा। इस दौरान छात्रों को नियमित कक्षाओं की कॉपियां शिक्षकों द्वारा चेक की जा रही हैं कि नहीं। डायरी अपडेट है या नहीं। यह सब चेक किया जाएगा। शिक्षक डायरी के कारण शासकीय स्कूल के शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचेंगे। साथ ही छात्रों को ठीक से पढ़ाते हुए मासिक टेस्ट लेंगे। जिससे छात्रों की शिक्षा में सुधार आएगा।

प्राचार्य लेंगे रोज रिपोर्ट


जिले के सभी सरकारी स्कूल के प्राचार्यों से कहा गया है कि वे स्कूलों की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। प्रतिदिन विद्यार्थियों की पढ़ाई से संबंधित रिपोर्ट लें और कक्षाओं में पहुंचकर छात्रों से संवाद करें कि क्या शिक्षक कक्षाएं नियमित रूप से ले रहे हैं या फिर शिक्षकों का पढ़ाया हुआ कुछ भी विद्यार्थियों को समझ में आया है या नहीं। इसके साथ ही शिक्षकों से कहा गया है कि वे मासिक टेस्ट का डेटा सुरक्षित रखें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhatarpur / सरकारी स्कूल में बनाए जाएंगे उमंग कॉर्नर, प्रश्न पेटी में बच्चे डालेंगे मन के सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.