
Two trucks collided with a bus full of tourists at Bageshwar Dham Tiraha
Bageshwar Dham छतरपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां पर्यटकों से भरी बस के पीछे से दो ट्रक जा भिड़े। तीन वाहनों की भिड़ंत से मौके पर कोहराम मच गया। दुर्घटनाग्रस्त बस विदेशी पर्यटकों से भरी थी हालांकि दैवयोग से सभी सवार सुरक्षित बचे रहे। हादसे में एक ट्रक ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रोड पर गाय को बचाने के चक्कर में यह भीषण हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि बस में सवार विदेशी पर्यटक बाल बाल बचे।
एमपी के छतरपुर के बागेश्वर धाम तिराहा पर सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे 39 झांसी-खजुराहो फोरलेन पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे के एक प्रत्यक्षदर्शी युवक अजय ने बताया कि गाय को बचाने के चक्कर में एक बस के पीछे से दो ट्रक भिड़ गए।
बस में विदेशी पर्यटक सवार थे जोकि बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गए। एक ट्रक ड्राइवर को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और हादसे की जांच में जुटी है।
Updated on:
31 Oct 2025 03:58 pm
Published on:
18 Mar 2025 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
