जल्द ही खजुराहो-ललितपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनें इलेक्ट्रिक से दौड़ेगी। इलेक्ट्रिक लाइन के लिए पोल खड़े हो गए हैं। लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। जून तक इलेक्ट्रिक लाइन बिछाने का काम पूरा हो जाएगा और खजुराहो ललितपुर रेलवे लाइन पर ट्रेनें इलेक्ट्रिक से दौड़ेगी। इलेक्ट्रिक लाइन चालू होने से अब इस रूट पर रेल का सफर काफी आसान हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार उत्तरमध्य रेलवे द्वारा खजुराहो से छतरपुर, खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर तक इलेक्ट्रिक लाइन काम की शुरूआत कर दी गई है। इस रूट पर रेलवे ट्रैक पर इलेक्ट्रिक पोल भी खड़े किए जा चुके हैं। रेलवे झांसी मंडल के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि खजुराहो, महोबा, झांसी लाइन को इलेक्ट्रीफाइड किया जा चुका है। वर्तमान में केवल खजुराहो ललितपुर रेल खंड ही ऐसा है जो इलेक्ट्रिफाइड नहीं है। इस रेल खंड को भी इलेक्ट्रिफाइड किया जा रहा है। इसके लिए पोल खड़े किए जा चुके हैं। राजनगर के आगे तक पोल खड़े हो चुके हैं। काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि जून तक इलेक्ट्रिक लाइन बिछाने का काम पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी हवाओं से 8 डिग्री गिरा दिन का तापमान, कोहरे का अलर्ट
पर्यटकों के सयम की होगी बचत
लाइन इलेक्ट्रिफाइड होने के बाद खजुराहो, छतरपुर के लिए लंबे रूट की नई ट्रेनें भी शुरू होंगी। ट्रेनें बढऩे से खजुराहो के पर्यटन व्यवसाय में भी रफ्तार आएगी। ट्रेनें खजुराहो से ललितपुर रेल खंड इलेक्ट्रिफाइड होने के बाद इस ट्रैक पर 70 की जगह अब110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी। खजुराहो ललितपुर का 190 किलोमीटर का सफर काफी आसान और आराम दायक हो जाएगा। खजुराहो आने वाले पर्यटकों के समय की बचत होगी। वहीं आवागमन की रफ्तार बढ़ेगी।