झांसी-खजुराहो फोरलेन पर राहगीरों को मदद के लिए हर दो किमी पर इमरजेंसी कॉल बेल सिस्टम बनाया है। 1033 नंबर पर कॉल कर भी मदद ली जा सकती है। & एनएच पर अवैध पार्किंग में वाहन नीलामी का प्रावधान है। हम कार्रवाई करने जा रहे हैं। पीएल चौधरी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआइ है, इससे हादसों में कमी आएगी। पहले ऐसी गाड़ियों को हटाने का प्रावधान था। ले-वाई और डोरमेट्री एरिया में गाड़ी पार्क की जा सकती है, पर रेडियम कोन लगाना होगा।
यह भी पढ़ें- जान से प्यारा है बूंद-बूंद पानी : यहां मौत को छूकर कुएं से पानी भरते हैं लोग, वो भी टॉयलेट जैसा गंदा, यकीन न हो तो देखें वीडियो