पानी से बचने पेड़ के नीचे खड़े थे तीनों
जानकारी के मुताबिक गौरिहार तहसील अन्तर्गत सिचहरी पंचायत के क्यूटी गांव में बुधवार की शाम अंधेरा होने के बाद अचानक बारिश होने लगी। गांव के रहने वाले तीन युवक 28 साल का बलुआ प्रजापति, 45 साल का लल्लू प्रजापति और 36 साल का विश्वनाथ प्रजापति दशहरा देखने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में बारिश होने लगी, बारिश से बचने के लिए तीनों ने एक पेड़ का सहारा लिया और पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए लेकिन इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। तीनों युवकों की मौत जैसे ही गांव पहुंची तो हड़कंप मच गया, लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। त्यौहार की रात गांव के तीन लोगों की मौत होने से गांव में मातम पसरा हुआ है।
सेल्फी के लिए जोखिम में जान, टाइगर नाराज हो जाता तो ले लेता जान
दो दिन से गौरिहार इलाके में हो रही जोरदार बारिश
मानसून की विदाई के समय बने नए सिस्टम से पूरे जिले में बारिश हो रही है। लेकिन सबसे ज्यादा बारिश गौरिहार इलाके में दर्ज की गई है। 48 घंटे में 7 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। गौरिहार इलाके में अब बारिश का औसत 30 इंच हो गया है। वहीं जिले के आठ वर्षामापी केन्द्रों के मुताबिक जिले की औसत बारिश का आंकड़ा 39.4 इंच पहुंच गया है। वहीं, मौसम विभाग ने जिले में अगले चौबीस घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट बढ़ा दिया है।