23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिन और रात के तापमान में दोगुना का अंतर, मौसमी बीमारियों का शिकार हो रहे लोग

लोग बड़ी संख्या में इलाज कराने जिला अस्पताल आ रहे हैं। उल्टी, दस्त, जी मचलाना, चक्कर आना, बेहोशी जैसी स्थिति से जूझ रहे लोग इलाज कराने आ रहे हैं। डॉक्टर की सलाह है कि धूप से अपना बचाव करें और खूब पानी पिएं।

2 min read
Google source verification
district hospital

दवाई के काउंटर पर भीड़

इन दिनों दिन व रात के तापमान में करीब दो गुना का अंतर है। दिन में पारा 42 डिग्री पहुंच रहा है जबकि रात का तापमान 21 डिग्री दर्ज हो रहा है। दिन व रात के तापमान में अंतर के कारण मौसमी बीमारियां चपेट में ले रही है। इस समय जिला अस्पताल में मरीजों की भरमार है। मौसमी बीमारी से पीडि़त होकर लोग बड़ी संख्या में इलाज कराने जिला अस्पताल आ रहे हैं। उल्टी, दस्त, जी मचलाना, चक्कर आना, बेहोशी जैसी स्थिति से जूझ रहे लोग इलाज कराने आ रहे हैं। डॉक्टर की सलाह है कि धूप से अपना बचाव करें और खूब पानी पिएं।

उल्टी दस्त से परेशान लोग


जिला अस्पताल में मौसमी बीमारियों की चपेट में आए लोगों की खासी संख्या देखने को मिल रही है। गर्मी अधिक होने और भोजन सही मात्रा में न लेने की वजह से कई बीमारियां पनपने लगती हैं। इन दिनों पेट से जुड़ी बीमारियों के शिकार लोग इलाज कराने अधिक संख्या में आते देखे जा रहे हैं। हर डॉक्टर के चेम्बर के सामने मरीजों की लंबी कतार देखने को मिल जाती है। बीमारी के शिकार लोगों का कहना है कि ज्यादातर परेशानी उल्टी, दस्त और बेहोश होने की है।

पानी कम पीने की वजह से भी बीमारी पनपने लगती है

जिला अस्पताल में पदस्थ एमडी डॉ. शरद मिश्रा का कहना है, गर्मियों में खाना जल्दी खराब हो जाता है। देर तक रखे गए खाने का सेवन करने से पेट की बीमारी होती है। वहीं पानी कम पीने की वजह से भी बीमारी पनपने लगती है। इन दिनों हीट स्ट्रोक का खतरा बना है। पानी की कमी और विषाक्त भोजन तथा तेल, मसाले से युक्त भोजन करने से बेहोशी जैसी स्थितियां निर्मित हो जाती हैं। डॉ. ने लोगों को सलाह दी है कि वे धूप से बचें, मिर्च, मसाले का सेवन कम करें, पानी अधिक पिएं ताकि स्वस्थ्य रह सकें।