छतरपुर. पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे मरीज को अति आकस्मिक स्थिति में और बेहतर उपचार के लिए रैफर होने में तत्काल मदद मिलती है और कम समय में मरीज को एयर एंबुलेंस के माध्यम से रैफर किया जाता है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन और अनुमति पर जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती पुष्पराज सिंह पिता राम नारायन उम्र 56 साल निवासी ग्राम झीझन ब्लाक नौगाव को एयर एंबुलेंस से भेजकर भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया। डॉ. आशीष शुक्ला द्वारा जिला अस्पताल में संबंधित मरीज को देखा गया था। इस दौरान मरीज की तबीयत बिगड़ रही थी लेकिन वाईटलस्टैबल थे। मरीज की गंभीर स्थति के बारे में सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता से चर्चा की गई एवं मरीज की गंभीर स्थति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर करने का निर्णय लिया गया। मरीज आयुष्मान कार्ड धारी होने के कारण एम्स हास्पिटल भोपाल में उपचार के लिए सर्जन विशेषज्ञ द्वारा रेफर किया गया। मरीज के परिजनों ने इस योजना के लिए सरकार का आभार जताया है।