छतरपुर

पश्चिमी विक्षोभ का असर घटा, अब दिन में साफ रहेगा मौसम, सुबह और शाम छाएगा हल्का कोहरा

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब और निकटवती क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का असर घटने लगा है। जिसमें तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना अब खत्म हो गई है।

छतरपुरJan 14, 2025 / 10:31 am

Dharmendra Singh

सुबह छाए रहे बादल

छतरपुर. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब और निकटवती क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का असर घटने लगा है। जिसमें तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना अब खत्म हो गई है। अब शीतल दिन और सुबह शाम हल्का कोहरा छाएगा। दिन में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। सोमवार को सुबह से छाए बादल दोपहर 12 बजे के बाद छट गए और धूप निकली, लेकिन रात में कोहरा हो गया।

48 घंटे तक मौसम में बदलाव का रहा असर


पिछले 48 घंटे के दौरान छतरपुर जिले में पश्चिमी विक्षोभ का असर स्पष्ट रूप से देखा गया। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हुईं। दिनभर बादल छाए रहने के कारण मौसम में ठंडक बनी रही। हालांकि, सोमवार को सुबह से शुरू हुए बादल दोपहर 12 बजे के बाद छट गए और धूप निकली, लेकिन रात होते-होते हल्का कोहरा छा गया, जिससे तापमान में गिरावट आई।

अब मौसम सामान्य रहने का अनुमान


मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर अब समाप्त हो चुका है और छतरपुर जिले में अगले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा। अब शीतल दिन और हल्के कोहरे के साथ ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा। मौसम में इस बदलाव के कारण किसानों और अन्य क्षेत्रों के लोगों को राहत मिल सकती है, जो पहले खराब मौसम से प्रभावित हो रहे थे।

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में छतरपुर जिले में मौसम साफ रहेगा, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी। हालांकि, रात के समय कोहरा बढ़ सकता है, जिससे ठंड में वृद्धि हो सकती है। लोग कोहरे के कारण सड़क हादसों से बचने के लिए सतर्क रहें। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बदलते मौसम के प्रति सावधानी बरतें और समय-समय पर मौसम की जानकारी लेते रहें।

Hindi News / Chhatarpur / पश्चिमी विक्षोभ का असर घटा, अब दिन में साफ रहेगा मौसम, सुबह और शाम छाएगा हल्का कोहरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.