छतरपुर

बागेश्वर धाम पं. धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में पहुंचा टीम इंडिया का ये क्रिकेटर, लगाई अर्जी

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के चरणों में बैठकर इंडियन टीम के क्रिकेटर ने लिया आशीर्वाद…

छतरपुरJul 06, 2023 / 09:58 pm

Shailendra Sharma

छतरपुर. बिना बताए मन की बात पर्ची में लिख देने वाले बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (pandit dheerendra shashtri) की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। अपने दिव्य दरबार को लेकर चर्चाओं में रहने वाले धीरेन्द्र शास्त्री के कई राजनेता और बड़े सेलेब्रिटी भी भक्त हैं। टीम इंडिया के एक क्रिकेटर भी धीरेन्द्र शास्त्री के बड़े भक्त हैं जो छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी लगाने के लिए पहुंचे और पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया।

कुलदीप यादव ने लगाई बागेश्वर धाम में अर्जी
टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने छतरपुर के बागेश्वर धाम में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में अपनी अर्जी लगाई है। बताया जा रहा है कि कुलदीप यादव अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम के दरबार में पहुंचे थे और यहां करीब दो घंटे तक रुके। इस दौरान उन्होंने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया। बागेश्वर धाम के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कुलदीप यादव की पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से आशीर्वाद लेते तस्वीर शेयर की गई है।

यह भी पढ़ें

बारिश से बचने जिस घर में छिपे उसी पर गिरी बिजली, 3 लोगों की मौत

https://twitter.com/bageshwardham/status/1676834270562721792?ref_src=twsrc%5Etfw
वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले लिया आशीर्वाद
बता दें कि आने वाले दिनों में वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही टीम इंडिया में कुलदीप यादव का भी टीम इंडिया में चयन किया गया है और वो वन डे और टी-20 दोनों फार्मेट में टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में करेबियाई दौरे पर रवाना होने से पहले चाइनामैन गेंदबाज बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेने उनके धाम पहुंचे। इस दौरान कुलदीप धीरेंद्र शास्त्री के पैरों के पास हाथ जोड़कर बैठे हुए दिखाई दिये।
देखें वीडियो- शिवलिंग से आकर लिपटा सांप

Hindi News / Chhatarpur / बागेश्वर धाम पं. धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में पहुंचा टीम इंडिया का ये क्रिकेटर, लगाई अर्जी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.