कुलदीप यादव ने लगाई बागेश्वर धाम में अर्जी
टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने छतरपुर के बागेश्वर धाम में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में अपनी अर्जी लगाई है। बताया जा रहा है कि कुलदीप यादव अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम के दरबार में पहुंचे थे और यहां करीब दो घंटे तक रुके। इस दौरान उन्होंने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया। बागेश्वर धाम के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कुलदीप यादव की पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से आशीर्वाद लेते तस्वीर शेयर की गई है।
बारिश से बचने जिस घर में छिपे उसी पर गिरी बिजली, 3 लोगों की मौत
वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले लिया आशीर्वादबता दें कि आने वाले दिनों में वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही टीम इंडिया में कुलदीप यादव का भी टीम इंडिया में चयन किया गया है और वो वन डे और टी-20 दोनों फार्मेट में टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में करेबियाई दौरे पर रवाना होने से पहले चाइनामैन गेंदबाज बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेने उनके धाम पहुंचे। इस दौरान कुलदीप धीरेंद्र शास्त्री के पैरों के पास हाथ जोड़कर बैठे हुए दिखाई दिये।