छतरपुर. धमौरा हायर सेकंडरी स्कूल के दिवंगत प्राचार्य को श्रद्धांजलि देकर ज्ञापन सौंपा गया। गौरिहार विकासखंड के शिक्षक परिवार ने इस जगह ने घटना की घोर निंदा करते हुए दिवंगत प्राचार्य को शहीद का दर्जा देने तथा शिक्षकों को सुरक्षा देने की मांग को लेकर स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से कैंडल मार्च निकाला,जो बस स्टैंड से होते हुए जनपद परिसर में स्थित एसडीएम कार्यालय के सामने सम्पन्न हुआ।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीआर पटेल एवं बीआरसीसी अमरनाथ व्यास के नेतृत्व में जनपद क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के प्राचार्य एवं सैकड़ो की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं शांति के साथ विद्यालय से जनपद परिसर तक पहुंचे और कैंडल जलाकर दिवंगत प्राचार्य सक्सेना को श्रद्धांजलि दी। तातपश्चातएसडीमबालवीर रमन को मुख्यमंत्री के नाम सामूहिक रूप से सुरक्षा संबंधी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि इस घटना में शामिल लोगों को कठोरतम दंड दें एवं इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इस बात की पुख्ता इंतजाम किए जाएं। राष्ट्र निर्माता की उपाधि से विभूषित बच्चों को शिक्षा देने जैसा पुनीत कार्य करने वाले शिक्षक पर ही यदि हमला होगा तो समाज को दिशा कौन देगा ? इस विषय का जिक्र करते हुए सभी ने शिक्षकों की सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने प्रशासन से शिक्षकों की सुरक्षा हेतु कानून बनाने की मांग की है। गौरतलब है कि दिवंगत प्राचार्य सुरेंद्र कुमार सक्सेना गौरिहार जनपद क्षेत्र के बारीगढ़ नगर के मूल निवासी थे। शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल गौरिहार के प्राचार्य प्रेम नारायण पाल ने बताया कि दिवंगत सक्सेना अनुभवी,योग्य के साथ ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं बेहद मिलनसार थे। इस दौरान बीआरसीसी अमरनाथ व्यास, खड्डी प्राचार्य एमएल सोनी, मॉडल स्कूल के प्राचार्य पीएन पाल, सीएसी सुशील तिवारी, शिक्षक रणधीर अहिरवार, शिवप्रताप सिंह, रमाशंकरपटेल, मुखिया साहू, शान्ति प्रजापति, नत्थू प्रसाद साहू, रमाशंकर शिवहरे, रामराजा शुक्ला, भागवत प्रसाद राजपूत,भूपेंद्र मिश्रा ,संजय सोनी, सुभमकुडेरिया सहित कितपुरा, गौरिहार और खड्डी संकुल से आए सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।