छतरपुर

IAS मैडम को ‘खुश’ करने नोटों की गड्डी लेकर पहुंचा था टीचर, आगे जो हुआ वो जानकर रह जाएंगे हैरान

निलंबित टीचर नोटों की गड्डी लेकर सीईओ मैडम को रिश्वत देने पहुंचा था…

छतरपुरJan 30, 2024 / 09:12 pm

Shailendra Sharma

अब तक आपने कई बार इस तरह की खबरें सुनी होंगी कि रिश्वत लेते हुए कोई अधिकारी पकड़ा गया या फिर कोई कर्मचारी पकड़ा गया। लेकिन छतरपुर का ये मामला इससे अलग दरअसल यहां पर रिश्वत देने वाले को पुलिस ने पकड़ा है। हैरानी की बात ये भी है कि रिश्वत भी छोटी मोटी नहीं बल्कि पूरे 50 हजार रुपए की थी जो एक निलंबित टीचर सीईओ मैडम को देने को देना चाहता था।

मैडम को ‘खुश’ करने के चक्कर में खुद पकड़ा गया
पूरा मामला छतरपुर का है जहां जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार की शिकायत पर पुलिस ने एक टीचर को गिरफ्तार किया है। टीचर का नाम विशाल अस्थाना है जिसे कि चुनाव ड्यूटी पर न पहुंचने के कारण निलंबित किया गया था। निलंबित टीचर बहाली की कोशिश में लगा हुआ था और इसी सिलसिले में सीईओ तपस्या परिहार से मिलकर उन्हें रिश्वत में 50 हजार रुपए देना चाहता था। लेकिन सीईओ तपस्या परिहार ने रिश्त देने के आरोप में टीचर विशाल अस्थाना को ही पुलिस के हवाले करा दिया।


यह भी पढ़ें

भाजपा नेता व उनकी पत्नी की सनसनीखेज हत्या का बड़ा खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार



सीईओ बोलीं- रिश्वत देने आया था पुलिस को पकड़वाया
इस पूरे मामले में सीईओ तपस्या परिहार ने बताया कि चुनाव ड्यूटी पर न पहुंचने के कारण कुपिया क्षेत्र के एक स्कूल के शिक्षक विशाल अस्थाना को निलंबित किया गया था जिसकी जांच उनके पास है। जांच के दौरान शिक्षक ने बताया था कि उसे निर्वाचन के दौरान छुट्टी दी गई थी जबकि उस समय छुट्टी दिया जाना किसी के अधिकार में नहीं था। इस बात की भी जांच चल रही थी और इसी बीच जब विशाल अस्थाना मेरे पास इस मामले को लेकर रिश्वत देने आए तब उन्हें पुलिस के हवाले करवा दिया गया। वहीं पुलिस ने रिश्वत देने आए टीचर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें

मॉडल बनने का सपना दिखाकर बना दिया कॉल गर्ल, पढ़िए रूह कंपा देने वाली कहानी



Hindi News / Chhatarpur / IAS मैडम को ‘खुश’ करने नोटों की गड्डी लेकर पहुंचा था टीचर, आगे जो हुआ वो जानकर रह जाएंगे हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.