आपको बता दें कि, मामले ने उस समय तूल पकड़ा, जब महाराष्ट्र के नासिक में स्थित पंचाले गांव में एक प्रवचन के दौरान महंत रामगिरि महाराज ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसपर देशभर में मुस्लिम समुदाय का नाराजगी देखी जा रही है। इसी के चलते बुधवार को छतरपुर में मुस्लिम समुदाय के लोग कार्रवाई की मांग करते हुए शहर के कोतवाली थाने पहुंचे। शहर की भीड़ का नेत्रत्व सैय्यद हाजी अली और जावेद अली कर रहे थे।
पथराव में TI समेत 3 पुलिसकर्मी घायल
दोनों के साथ सैकड़ों लोगों की भीड़ ज्ञापन देने कोतवाली पहुंची थी। इस दौरान समाज के लोगों ने चौक बाजार को जाम कर यहां जमकर नारेबाजी की। साथ ही रामगिरी महाराज के खिलाफ केस दर्ज कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हालांकि, यहां अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद शहर की भीड़ ने कोतवाली का घेराव कर दिया और देखते ही देखते मौके पर पथराव शुरु हो गया, जिसकी चपेट में आकर कोतवाली थाना प्रभारी अरविद कुंजुर समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह भी पढ़ें- थाने पर पथराव मामले में CM मोहन ने दिये सख्त कार्रवाई के निर्देश, बोले- ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा