scriptकोतवाली पर पथराव मामले में कड़ा एक्शन, भीड़ का नेतृत्व कर रहे हाजी शहजाद के आलीशान घर पर चला बुलडोजर, VIDEO | Strict action in stone pelting case on police station bulldozer ran on luxurious house of Haji Shahzad ali leading mob Chhatarpur News see video | Patrika News
छतरपुर

कोतवाली पर पथराव मामले में कड़ा एक्शन, भीड़ का नेतृत्व कर रहे हाजी शहजाद के आलीशान घर पर चला बुलडोजर, VIDEO

Chhatarpur News : कोतवाली पर पथराव मामले में सीएम मोहन यादव की सख्ती के बाद 24 घंटों में कड़ा एक्शन लिया गया है। पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ज्ञापन देने थाने पहुंची भीड़ का नेतृत्व करने वाले हाजी शहजाद अली के आलीशान बंगले के अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाया है।

छतरपुरAug 22, 2024 / 05:22 pm

Faiz

Chhatarpur News
Chhatarpur News : मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में स्थित कोतवाली थाने में बुधवार को हुए पथराव के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को सख्त एक्शन लिया है। गुरुवार की दोपहर 12 बजे कार्रवाई शुरू करते हुए कोतवाली मामले में भीड़ का नेतृत्व करने वाले हाजी शहजाद अली के मकान के अवैध हिस्से पर प्रशासनिक बुलडोजर चलाया गया। इस दौड़ान एडीएम, एएसपी, एसडीएम, पुलिस और जाजस्व विभाग के अफसरों की टीम बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद है। भारी पुलिसबली की निगरानी में ये कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि, मामले ने उस समय तूल पकड़ा, जब महाराष्ट्र के नासिक में स्थित पंचाले गांव में एक प्रवचन के दौरान महंत रामगिरि महाराज ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसपर देशभर में मुस्लिम समुदाय का नाराजगी देखी जा रही है। इसी के चलते बुधवार को छतरपुर में मुस्लिम समुदाय के लोग कार्रवाई की मांग करते हुए शहर के कोतवाली थाने पहुंचे। शहर की भीड़ का नेत्रत्व सैय्यद हाजी अली और जावेद अली कर रहे थे।

पथराव में TI समेत 3 पुलिसकर्मी घायल

दोनों के साथ सैकड़ों लोगों की भीड़ ज्ञापन देने कोतवाली पहुंची थी। इस दौरान समाज के लोगों ने चौक बाजार को जाम कर यहां जमकर नारेबाजी की। साथ ही रामगिरी महाराज के खिलाफ केस दर्ज कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हालांकि, यहां अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद शहर की भीड़ ने कोतवाली का घेराव कर दिया और देखते ही देखते मौके पर पथराव शुरु हो गया, जिसकी चपेट में आकर कोतवाली थाना प्रभारी अरविद कुंजुर समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- थाने पर पथराव मामले में CM मोहन ने दिये सख्त कार्रवाई के निर्देश, बोले- ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

ज्ञापन सौंपते समय बिगड़ी स्थितियां

Chhatarpur News
बताया जा रहा है कि घटना क्रम उस समय हुआ, जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समाज की ओर से आए प्रतिनिधि मंडल से बातचीत कर ज्ञापन ले रहे थे। इसी दौरान अचानक भीड़ में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने उपद्रव के उद्देश्य से पथराव कर दिया, जिसके चलते मौके पर भगदड़ मच गई। इस घटना में टीआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं, पुलिस ने फिलहाल, मामले में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरु कर दी है, जबकि 46 लोगों के नामजद मामला दर्ज किया जा चुका है। वहीं, शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

Hindi News / Chhatarpur / कोतवाली पर पथराव मामले में कड़ा एक्शन, भीड़ का नेतृत्व कर रहे हाजी शहजाद के आलीशान घर पर चला बुलडोजर, VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो