भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की तैनाती
किसानों की संख्या और बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत पुलिस बल को बुलाया। पुलिस ने व्यवस्था संभालने के साथ-साथ किसानों को पंक्तिबद्ध कर खाद वितरित करवाने में सहयोग किया। अधिकारियों ने किसानों से शांत रहने और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखने की अपील की, जिससे वितरण कार्य व्यवस्थित ढंग से पूरा हो सके।
खाद की कमी बनी किसानों की परेशानी
छतरपुर और आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों खाद की कमी की समस्या बनी हुई है। समय पर पर्याप्त खाद न मिलने से किसान चिंतित हैं, क्योंकि रबी सीजन की बुवाई का समय है और फसल के लिए खाद आवश्यक है। किसानों का कहना है कि खाद की आपूर्ति समय पर न होने से उनके फसल उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। अनगौर से छतरपुर खाद लेने आए किसान बालादीन यादव ने बताया कि खाद मिल नहीं पा रहा है। नबंर लगाकर सुबह 6 बजे टोकन दे दिया, लेकिन 12 बजे तक खाद नहीं मिल सकी। धौरी गांव के किसान मातादीन ने बताया कि बड़ी परेशानी है। लाइन में पूरे दिन लगना पड़ रहा है। खाद फिर भी नहीं मिल पा रही है। बंधीकला निवासी किसान विष्णु तिवारी का कहना है कि सुबह से बैठे है, टोकन तक नहीं मिल पाया है। देरी गांव के किसान पल्लू अहिरवार ने बताया तीन दिन से आ रहे हैं लेकिन खाद नहीं मिल पा रही है।
प्रशासन की ओर से आश्वासन
प्रशासन ने किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही अतिरिक्त खाद की खेप पहुंचाई जाएगी और हर किसान को उसकी जरूरत के मुताबिक खाद उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रशासन ने वितरण प्रणाली को अधिक सुचारू बनाने के लिए कदम उठाने का भी वादा किया है, ताकि किसानों को भविष्य में ऐसी कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इस घटनाक्रम ने खाद आपूर्ति की समस्या को उजागर किया है और प्रशासन को भविष्य में खाद वितरण को व्यवस्थित बनाने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।