छतरपुर

कुंभ के लिए स्पेशल कोच, क्यूआर कोड से मिलेगी स्नान, ठहरने समेत प्रयागराज की सारी जानकारी

झांसी रेल कारखाने में महाकुंभ के लिए स्पेशल कोच बनाए जा रहे हैं, जिसमें क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इसे स्कैन करते ही प्रयागराज रेलवे स्टेशन, ट्रेनों से लेकर महाकुंभ की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

छतरपुरJan 11, 2025 / 10:35 am

Dharmendra Singh

स्पेशल कोच

छतरपुर. महाकुंभ के लिए लोगों की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे, परिवहन और उड्डयन विभाग सक्रिय रूप से तैयारी कर रहे हैं। विशाल आयोजन के दौरान देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा अनुभव देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं, झांसी रेल कारखाने में महाकुंभ के लिए स्पेशल कोच बनाए जा रहे हैं, जिसमें क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इसे स्कैन करते ही प्रयागराज रेलवे स्टेशन, ट्रेनों से लेकर महाकुंभ की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इस बार चार हजार हेक्टेयर मेला क्षेत्र है जिसे 25 सेक्टरों में बांटा गया है।

आयोजन स्थल, स्नान की तिथि, घाटों व अन्य आयोजनों की पूरी जानकारी


यात्रा के दौरान यात्री इस क्यूआर कोड को स्कैन करके प्रयागराज में होने वाली विभिन्न धार्मिक गतिविधियों, कुंभ मेले के आयोजन स्थल, स्नान घाट, उनकी तिथि और अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही ठहरने के लिए होटल व टेंट बुकिंग भी कोड स्कैन कर कर सकेंगे।

नए कोचों में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड भी


झांसी स्थित रेलवे के कोच नवीनीकरण कारखाने में महाकुंभ के लिए 100 स्पेशल कोच तैयार किए जा रहे हैं। जिससे 5 रैक तैयार होना है। इन कोचों का डिजाइन विशेष रूप से यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। अब तक 80 कोच तैयार कर लिए गए हैं और संबंधित विभागों को सौंप दिए गए हैं । अगले दो से तीन दिनों में बाकी के कोच भी तैयार हो जाएंगे। इन स्पेशल कोचों में यात्रियों के लिए हर संभव सुविधा का ध्यान रखा गया है। इन कोचों में हाईजीन के अलावा विशेष तौर पर प्रयागराज और कुंभ मेला से संबंधित जानकारी देने वाले डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए जा रहे, ताकि यात्रियों को ट्रेन में रहते हुए भी कुंभ मेले की गतिविधियों और कार्यक्रमों से जुड़े अपडेट मिलते रहें।

इनका कहना है


तैयार किए जा रहे कोचों का उपयोग कुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिये किया जाएगा। इससे लोग कुंभ की दिव्यता और भव्यता का अनुभव कर सकेंगे। अभी तक 80 डिब्बे तैयार कर सौंप दिए गए हैं। बाकि कोचों को तैयार करने का काम चल रहा है। कोच पर लगाए जा रहे स्टीकर पर स्नान की प्रमुख तिथियां लिखी गई हैं। टेंट बुकिंग और होटल बुकिंग के लिए क्यूआर कोड भी लगाए गए हैं जिसे स्कैन करके आसानी से टिकट बुक किया जा सकता है।
मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेल मंडल

Hindi News / Chhatarpur / कुंभ के लिए स्पेशल कोच, क्यूआर कोड से मिलेगी स्नान, ठहरने समेत प्रयागराज की सारी जानकारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.