छतरपुर

पति-पत्नी और सास-बहू की नोंकझोंक को हास्य के रूप में दिखाकर कर रहे लोटपोट

हास्य वीडियो बनाकर छतरपुर के एक परिवार ने न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश में प्रसिद्धि हासिल की है। हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के छतरपुर शहर में रहने वाले जितेन्दर सिंह की, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट दिस कपल्स पर 1.5 मिलियन फॉलोवर हैं।

छतरपुरNov 15, 2024 / 10:58 am

Dharmendra Singh

जितेन्दर व मनदीप

छतरपुर. सोशल मीडिया पर रील और शॉर्ट वीडियो को बनाने का क्रेज वर्तमान में हर उम्र के लोगों के बीच है, लोग अक्सर रील के जरिए अपने टैलेंट का प्रदर्शन करते नजर आते हैं। खासकर कॉमेडी के रील सबसे ज्यादा यूजर्स बनाते हैं और यह वायरल भी खूब होते हैं। ऐसे ही हास्य वीडियो बनाकर छतरपुर के एक परिवार ने न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश में प्रसिद्धि हासिल की है। हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के छतरपुर शहर में रहने वाले जितेन्दर सिंह की, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट दिस कपल्स पर 1.5 मिलियन फॉलोवर हैं।

कई शो में भी नजर आ चुका है कपल


जितेन्दर अपनी पत्नी मनदीप कौर और मां हरवंश कौर के साथ कॉमेडी के वीडियो बनाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ-साथ जितेन्दर और उनकी पत्नी मनदीप कौर कई फेमस शो में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही में वे, मूवी मस्ती विद मनीष पॉल शो में गए थे, जहां शो के विनर भी बने। इसके अलावा मशहूर सिंगर नेहा कक्कर के कॉमेडी शो सास-बहू और साजिश में भी मनदीप नजर आई थीं। जीतेन्दर सिंह ने बताया कि वे छतरपुर शहर के देरी रोड की एक कॉलोनी में अपनी मां हरवंश कौर और पत्नी मनदीप कौर के साथ रहते हैं। हाल में उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है, जो कभी-कभार उनके वीडियो में दिखाई देता है।

यू ट्यूब, इंस्टाग्राम, फेस बुक पर लाखों फॉलोवर


जितेन्दर सिंह ने बताया कि करीब 7 साल पहले उन्होंने कॉमेडी वीडियो बनाना शुरु किया था, जिन्हें वे अपने यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर डाला करते थे। उनके द्वारा बनाए जाने वाले वीडियो लोगों को काफी पसंद आए और आज उनके यू-ट्यूब चैनल पर 7 लाख सबस्क्राइबर होने के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर 16 लाख और फेसबुक पर 15 लाख फॉलोवर हैं। जितेन्दर अभी तक कुल 12 हजार 36 वीडियो सोशल मीडिया पर डाल चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर वीडियो की व्यूअरशिप लाखों में हैं।

मनदीप को बचपन से कॉमेडी का शौक


जितेन्दर बताते हैं कि उन्हें अक्सर मुंबई से ऑफर आते रहते हैं। जितेन्दर की पत्नी मनदीप ने बताया कि उन्होंने मेडिकल कोर्स किया है। उन्हें बचपन से ही कॉमेडी करना पसंद था और आज वे अपनी उसी कला से लोगों को हंसाने का काम कर रही हैं। मनदीप का कहना है कि आज के दौर में हर व्यक्ति मानसिक तनाव में रहता है, ऐसे में अगर उनके वीडियो से किसी को खुशी मिलती है तो इससे अच्छा काम दूसरा नहीं हो सकता। जितेन्दर द्वारा बनाए जाने वाले वीडियो में ज्यादातर पति-पत्नी और सास-बहू की नोंकझोंक को हास्य के रूप में दिखाया जाता है, जो दर्शकों को काफी पसंद आते हैं।

Hindi News / Chhatarpur / पति-पत्नी और सास-बहू की नोंकझोंक को हास्य के रूप में दिखाकर कर रहे लोटपोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.