छतरपुर. गत रोज शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सटई रोड पर किसी बात को लेकर स्कूली बच्चों के बीच झगड़ा हो और वे बीच सडक़ पर मारपीट करने लगे। हंगामे के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पड़ताल शुरू की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे की है। वीडियो में करीब एक दर्जन स्कूली बच्चे एक दूसरे के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं, लडक़ों के हाथ में बेल्ट और पत्थर भी थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल वीडियो के आधार पर जांच जारी है। वहां घटनास्थल के आसपास के लोगों का कहना है कि मारपीट का यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है, जिसमें दो लडक़ों के बीच विवाद हुआ था और बाद में दोनों लडक़ों के दोस्त एकत्रित हो गए जिनके बीच जमकर मारपीट हुई।