छतरपुर

छतरपुर में तैयार हुए संजीवनी क्लीनिक, छोटी बीमारियों के इलाज के लिए जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा

45 प्रकार की होंगी जांचे, 120 दवाएं मिलेगी निशुल्क, जिला मुख्यालय के साथ जिले में कुल 8 क्लीनिक हो रहे तैयार

छतरपुरFeb 06, 2024 / 11:24 am

Dharmendra Singh

संजीवनी क्लिनिक भवन का निरीक्षण करती नपाध्यक्ष व सीएमओ

छतरपुर. छतरपुर शहर वासियों को अब छोटे-छोटे रोगों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में जाकर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब लोगों को अपने क्षेत्र में ही संचालित संजीवनी क्लीनिक में त्वरित समुचित इलाज मिल सकेगा। शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में 4 संजीवनी क्लीनिक बनकर तैयार हो गए हैं। शहर के राजनगर रोड पर 22.66 लाख की लागत से, बगराजन माता मंदिर क्षेत्र में 22.44 लाख, महोबा रोड पर 2.44 लाख और पठापुर रोड पर भैंसासुर मुक्तिधाम क्षेत्र में 22.44 लाख रुपए की लागत से संजीवनी क्लीनिक का निर्माण कराया गया है।
आसानी से मिलेगा इलाज
छतरपुर शहर का क्षेत्र काफी व्यापक हो गया है। शहर की करीब ढाई लाख आबादी के इलाज के लिए केवल जिला अस्पताल ही एकमात्र सरकारी अस्पताल है। इसके अलावा इतने बड़े शहर में न तो एक भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है और न ही कोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। ऐसी स्थिति में जिला अस्पताल में मरीजों की खासी भीड़ उमड़ती है, लोगों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए शहर में 4 संजीवनी क्लीनिक खोले जा रहे हैं। इन क्लीनिक में एक डॉक्टर तैनात रहेगा, नर्स, कंपाउंडर भी तैनात रहेगा। इनके खुल जाने से अब लोगों को अपने क्षेत्र में ही आसानी से इलाज मिल सकेगा, उन्हें जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।
शहर में दो से बढक़र 4 हो जाएंगे क्लीनिक
छतरपुर शहर में अभी 2 संजीवनी क्लीनिक संचालित हैं, इनमें एक सटई रोड पर और दूसरा देरी रोड पर चल रहा है। जो किराए के मकान में संचालित हैं। भवन बनने से क्लीनिक की उपयोगिता बढ़ेगी। संजीवनी क्लीनिक के खुल जाने से संबंधित क्षेत्र के लोगों को त्वरित उपचार की सुविधा मिल जाएगी। संजीवनी क्लीनिक में सामान्य ओपीडी सेवाएं, गर्भवती माताओं के लिए प्रसव पूर्व देखभाल, टीकाकरण, संक्रामक और गैर-संक्रामक रोगों (एनसीडी) की स्कैनिंग, वृद्धों से जुड़ी चिकित्सा और बेहतर सुविधाओं के लिए रेफरल सेवाएं मिल रही हैं। यहां रक्तचाप, मधुमेह और मुंह-स्तन और गर्भाशय कैंसर के रोगियों की जांच, परीक्षण और पंजीकरण सहित 45 प्रकार की जांच की व्यवस्था और लगभग 120 दवाएं मुफ्त दी जा रही हैं।
इन नगरों में भी बन रहे क्लीनिक
छतरपुर शहर के अलावा नौगांव, बिजावर, राजनगर, लवकुशनगर और महाराजपुर में एक-एक संजीवनी क्लीनिक का निर्माण होगा। इन सभी भवनों का निर्माण संबंधित नगर पालिका व नगर परिषद कराएंगी। नौगांव में भी एक क्लीनिक डिस्लरी रोड पर संचालित है, लेकिन यह भी दूसरे के भवन में चल रहा है। नया भवन वार्ड नंबर 1 पिपरी रोड पर बनाया जाना प्रस्तावित हुआ है।
संजीवनी क्लिनिक भवन का निरीक्षण करती नपाध्यक्ष व सीएमओ
दवाएं 50 से 90 प्रतिशत कम दाम पर मिलेंगी
शहर के वार्ड नम्बर 38 पठापुर पर बन रहे जन औषधि केंद्र का नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, सीएमओ माधुरी शर्मा ने निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मनसानुसार संजीवनी क्लीनिक औषधि केंद्र पर कम कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं की उपलब्धता की जानी है। संजीवनी क्लीनिक पर दवाए बाजार दरों से 50 से 90 प्रतिशत कम कीमत पर मिलती है। इनसे न केवल गरीबों को बल्कि मध्यम वर्ग को भी बहुत फायदा होता है। पठापुर रोड पर बन रहे संजीवनी क्लीनिक औषधि केंद्र का जल्द वार्ड 38 के लोगो को लाभ मिलेगा।

Hindi News / Chhatarpur / छतरपुर में तैयार हुए संजीवनी क्लीनिक, छोटी बीमारियों के इलाज के लिए जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.