scriptखाद के लिए हो गया युद्ध, महिला के साथ अभद्रता, चार युवकों ने बेल्ट से मारा | Ruckus over Fertilizer distribution in MP | Patrika News
छतरपुर

खाद के लिए हो गया युद्ध, महिला के साथ अभद्रता, चार युवकों ने बेल्ट से मारा

Fertilizer Distribution : छतरपुर में खाद लेने के लिए रात से लाइन में खड़े महिला और पुरुष किसानों के बीच धक्का-मुक्की बड़ी लड़ाई में बदल गई। चार युवकों ने एक महिला किसान के साथ अभद्रता की और उसे बेल्ट से मारा।

छतरपुरNov 25, 2024 / 07:03 pm

Akash Dewani

Fertilizer Distribution
Fertilizer Distribution : मध्य प्रदेश के छतरपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां खाद को लेकर महिला और पुरुष किसानो के बीच विवाद हो गया। खाद के लिए रविवार रात से लाइन में लगे किसान सोमवार दोपहर उग्र हो गए और आपस में ही भीड़ गए। इसी बीच एक किसान युवक ने महिला किसान के साथ अभद्रता की और अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर महिला को बेल्ट से मारा। पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची लेकिन तब तक महिला पर हमला करने वाले युवक फरार हो गए। पुलिस युवकों की तलाश में जुट चुकी है। यह मामला सटई रोड गुल्ला मंडी का है जहां गोडाउन का दरवाजा खुलते ही किसानों ने भगदड़ मचा दी थी।

ये है पूरा मामला

आस-पास खड़े किसानों ने पुलिस को बताया कि गोडाउन का दरवाजा खुलते ही लाइन में भगदड़ मच गई जिसमे महिला और पुरुष किसानों के साथ बच्चे भी लगे हुए थे। भगदड़ की वजह से धक्का-मुक्की हुई जिसमे एक महिला किसान को एक युवा किसान ने धक्का मार दिया और इसे लेकर विवाद शुरू हो गया। महिला किसान के साथ युवक ने अभ्रदता की और फिर अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर उसे बेल्ट से मारा। मामला शांत होने के बाद डरी हुई महिला बिना बताए वहां से चली गई।
यह भी पढ़े – नकल माफिया पर एमपी सरकार सख्त, 87 साल पुराने नियम में होगा बदलाव

पुलिस कर रही युवकों की तलाश

मारपीट की सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे, एसडीएम अखिल राठौर और तहसीलदार संदीप तिवारी मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने बताया कि महिला से मारपीट के मामले में शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत करने आता है तो कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Chhatarpur / खाद के लिए हो गया युद्ध, महिला के साथ अभद्रता, चार युवकों ने बेल्ट से मारा

ट्रेंडिंग वीडियो