मामला जिल के लवकुशनगर के अंधियारीबारी गांव का है, जहां एक शादी में खाना बनाने वाले हलवाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उंगलियां काटने का मामला सामने आया है। बता दें कि, हमले में हलवाई युवक की आधी-आधी उंगलियां कटकर अलग ही हो गई हैं। गायल को इलाज के लिए पहले लवकुशनगर अस्पताल ले जाया गया, यहां शरीर पर आईं अन्य चोटों की वजह से उसे छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें- पंचायत और निकाय चुनाव के बीच हिंसा फैलाने की थी साजिश, हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़ाया
हलवाई का इंकार सुनकर बिफर गया आरोपी
घटना अंधियारीबारी गांव की है, जहां तड़के सुबह 5 बजे अंधियारीबारी निवासी 34 वर्षीय रामदास कुशवाह जो शादी समारोह में खाना बनाने का काम करता है। वहीं, गांव में ही रहने वाले राजा उर्फ वल्वित्त्वा कुशवाह के भतीजे की शादी में खाना बनाने को कहा। इसपर रामदास ने समय का अभाव होने के कारण उनके आयोजन में खाना बनाने से इंकार किया। इसपर आरोपी राजा इतना बिफर गया कि, उसने कुल्हाड़ी से रामदास पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि, आरोपी ने युवक के सिर पर हमला किया था, जिसका बचाव करते हुए रामदास ने अपना हाथ बीच में अड़ा लिया, जिसकी वजह से रामदास के एक हाथ की दो अंगुलियां कटकर अलग हो गईं। फिलहाल, युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।