Corona Breaking : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 2715, अब तक 145 ने गवाई जान
[typography_font:14pt;” >पुलिस ने डेडे से बनाई लोगों की हजामत
बता दें कि, जिले के महाराजपुर में एक दर्जन से अधिक लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करके एक नाई की दुकान पहुंच गए। बर्बर ने भी छुपते छुपाते इतने सारे लोगों को उसकी छोटीसी दुकान में एक साथ भर लिया और उनकी हजामत बनाने लगा। इसी बीच पुलिस को इस तरह अवैध रूप से लोगों को इक्ट्ठा करने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने की सूचना मिली। पुलिस ने नाई की दुकान पर पहुंचकर नाई समेत सभी दर्जन भर लोगों को पकड़ लिया, जिसके बाद एक एक करके सभी को निकाला और लाठी से सभी की हजामत बना दी।
पढ़ें ये खास खबर- क्या आप भी रखते हैं फ्रिज में अंडे? इन बातों को जानने के बाद कभी नहीं रखेंगे
नाई को चेतावनी देकर छोड़ा
पुलिस ने नाई समेत पकड़े गए सभी लोगों को एक एक करके निकाला और डंडों से पीटना शुरु किया, साथ ही दौबारा घर से बाहर निकलकर इस तरह की भीड़ का हिस्सा न बनने की शपथ दिलाई। मौका देखते ही भीड़ में शामिल कई लोग भाग निकले। हालांकि, पुलिस ने दुकान बंद कराते हुए नाई को सख्त हिदायत दी कि, जब तक लॉकडाउन लगाया गया है, तब तक दुकान नहीं खोलनी, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग न बिगड़े।
पढ़ें ये खास खबर- दावा : धूम्रपान करने वालों पर कोरोना वायरस का ज्यादा खतरा, जानिए क्यों?
‘ऐसे लोगों पर सख्ती भी जरूरी’
गश्त पर तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि, एक तो इतनी छोटी सी दुकान में इतने सारे लोग एक साथ इकट्ठे थे। हारानी तो इस बात की थी कि, उनमें से अधिकतर लोग मास्क भी नहीं लगाए थे। ऐसे लोगों सज़ा देने का उद्देश्य सख्ती का अहसास कराना भी है। क्योंकि, इन्हें मोखिक रुप से बताने पर भी ये लोगस्थितियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। यही कारण है कि, लॉकडाउन होने के बावजूद भी संक्रमण के मामले बड़े पैमाने पर लगातार सामने आ रहे हैं।