पुलिस और प्रशासन ने किया यूपी-एमपी सीमाओ का दौरा
कलेक्टर ने ग्राम कैथोकर पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और मतदान की अपील की
Police and administration visited UP MP border
हरपालपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू कर दी गई। जिसके बाद से प्रशासन सख्त हो गया है और सुरक्षा के नजरिए से यूपी-एमपी के सीमावर्ती क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों और सीमाओं का निरीक्षण किया गया। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने और यूपी से अपराधी मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश न कर सकें इसको लेकर गुरुवार को कलेक्टर रमेश भंडारी और एसपी विनीत खन्ना ने पुलिस बल के साथ महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के यूपी बार्डर की सीमा व नाकाबंदी स्थानों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने सबसे पहले देवरी बांध पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया और सीमा सील करने के प्वाइंट को भी देखा। इसके बाद कलेक्टर एसपी ने पुलिस बल के साथ हरपालपुर के राठ रोड का निरीक्षण किया वहां भी नाकेबंदी के स्थान को देखा। कलेक्टर ने ग्राम कैथोकर पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और मतदान की अपील की। निरीक्षण के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोग बिना भय के मतदान करने के लिए लोगों से कहा। कैथोकर महोबा जिले की सीमा से लगा हुआ है और महाराजपुर विधानसभा का पहला पोलिंग बूथ गांव है। इसके बाद रगौली पहुंचकर प्राथमिक शाला में स्थित मतदान केंद्र भी निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। साथ स्कूली छात्रों से बात कर मतदान करने के लिए अपने परिवार के लोगों को प्रेरित करने की अपील की गई। वहीं अलीपुरा में चार जगह और हरपालपुर में तीन जगह सीमा सील करने के प्वाइंट निर्धारित किए गए। इस दौरान उन्होने थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि असामाजिक तत्व किसी भी स्थिति में प्रवेश न कर सकें। उन्होंने थाना प्रभारियों से कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों के शस्त्र लायसेंस 15 अक्टूबर तक जमा कराऐं और इस बात का आंकलन करें कि उनके क्षेत्र में कितने शस्त्र लायसेंस है और कितने जमा होना शेष है। इस दौरान नौगांव एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, हरपालपुर, अलीपुरा और नौगांव थाना प्रभारी भी उनके साथ मौजूद रहे।
Hindi News / Chhatarpur / पुलिस और प्रशासन ने किया यूपी-एमपी सीमाओ का दौरा