छतरपुर। विधानसभा चुनाव जीतने के लिए दोनों प्रमुख दल एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बचाने और कांग्रेस 15 साल के वनवास से उबरने के लिए छटपटा रही है। चुनाव प्रचार के आखरी चरण में मतदाताओं को रिझाने के लिए दोनों दल अपने स्टार प्रचारकों को बुला रहे हैं। ताकि मतदाताओं के मानस को अपने पक्ष में किया जा सके। पार्टी संगठन जीत की रणनीति बनाने और उसे अमलीजामा पहनाने के लिए दिन रात जुटा हुआ है। इसके साथ ही कहीं कोई कसर न रह जाए, इसलिए स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने की रणनीति बनाई गई है। पार्टी के स्टार प्रचारकों के अलावा सिनेमा के स्टार को भी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाजपा के लिए पीएम-सीएम मांगेंगे वोट :
भारतीय जनता पार्टी जिले की पांच सीटों पर काबिज है, इस बार 6 सीटों पर विजय पाने के लिए भाजपा प्रत्याशी और संगठन दिन रात जुटे हुए हैं। कोई कोर कसर न रह जाए,इसलिए पार्टी के बड़े चेहरों से प्रचार कराया जा रहा है। भाजपा ने 24 नबंवर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छतरपुर में सभा का आयोजन रखा है। भजापा को उम्मीद है कि पीएम मोदी के भाषण का करिश्मा जरूर चलेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 19 नबंवर को छतरपुर जिले की तीन सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। बिजावर सीट के मतदाताओं को लुभाने के लिए सटई में सीएम शिवराज की सभा रखी गई है। इसी दिन महराजपुर सीट के नौगांव कस्बें में मुख्यमंत्री भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए मतदाताओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही छतरपुर के गल्लामंडी में शिवराज सिंह मतदाताओं से मुखातिब होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल और दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सजग- सचेत किए हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बड़ामलहरा विधानसभा के बम्हौरी ,बिजावर क्षेत्र के ईशानगर और महराजपुर विधानसभा सीट के हरपालपुर में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में आमसभा को संबोधित कर चुकी हैं। इसके साथ ही पार्टी ने राजनगर सीट पर प्रचार के लिए सिने स्टार हेमा मालिनी की मांग की है। इसके साथ ही छतरपुर और बिजावर से स्मृति ईरानी की डिमांड की गई है। बड़ामलहरा से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की मांग आई है। हालांकि अभी इनके कार्यक्रम फायनल नहीं हुए हैं।
कांग्रेस राहुल-सिंधिया से लगाए हैं आस :
जिले की एक मात्र सीट पर जमी कांग्रेस इस बार अपनी सीटें बढ़ाना चाहती हैं,इसलिए अपना हर चुनावी दाव सोच-समझकर चल रही है। कांग्रेस पार्टी की जिला इकाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांग की है। कांग्रेस को राहुल गांधी और सिंधिया के भाषण से बहुत उम्मीद है। कांग्रेस 15 साल से राज्य की सत्ता से बाहर है, इसलिए इस बार पार्टी जीत के लिए हर संभव कोशिश में जुटी हुई है। पार्टी ने 18 नबंवर को छतरपुर और 19 नबंवर को चंदला में प्रचार करने के लिए यूपी के पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी को बुलाया है। इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को भी पाटी प्रचार के लिए बुलाने की कोशिश कर रही है। पार्टी के स्टार प्रचारकों की सभा अभी कंफर्म नहीं हुई है। लेकिन तैयारी कर ली गई है। शनिवार तक स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय होने हैं। जल्द ही पार्टी के स्टार प्रचारक कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के लिए आने वाले हैं।
सपा के लिए अखिलेश करेंगे रोड शो :
छतरपुर जिले की विधानसभा सीट पर सेंध लगाने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव छतरपुर में रोड शो कर सकते हैं। हालांकि तारीख तय नहीं हुई है,लेकिन प्रोग्राम फायनल हो चुका है। वहीं पार्टी के नेता आजम खान छतरपुर में 24 को सभा को संबोधित करके मतादाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा पार्टी और भी कई नामचीन चेहरों को पार्टी छतरपुर जिले में प्रचार के लिए उतारने की तैयारी में है।
बसपा बना रही प्रोग्राम :
बहुजन समाज पार्टी जिले से विधायक बनाने के लिए जिला स्तर पर तो कवायद कर ही रही है। इसके साथ ही प्रदेश संगठन के जरिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की मांग भी की गई है। मध्यप्रदेश संगठन द्वारा उत्तरप्रदेश के नामचीन चेहरों को छतरपुर जिले में प्रचार के लिए बुलाने की कोशिश चल रही है। शनिवार तक पार्टी के नेताओं के आने की स्थिति पर मुहर लगने की संभावना है।
Hindi News / Chhatarpur / पीएम मोदी भाजपा की नैय्या लगाएंगे पार, कांग्रेस को जिताने लिए राहुल गांधी आएंगे छतरपुर