अखबारों में तस्वीरें छपवाकर वाहवाही लूटती थीं कांग्रेस- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अतीत में कांग्रेस सरकारें सिर्फ अखबारों में तस्वीरें छपवाकर अपनी वाहवाही लूटती थीं, लेकिन जनता की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी रहीं।’ पीएम ने कहा कि “आज मध्य प्रदेश विकास के नए रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और इन परियोजनाओं से प्रदेश को नई ऊर्जा मिलेगी।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘सुशासन दिवस सिर्फ एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि बीजेपी सरकारों की पहचान है।’ पीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि ‘आज़ादी के 75 वर्षों का आकलन करें और देखें कि कांग्रेस, वामपंथी, परिवारवादी और गठबंधन सरकारों ने क्या किया, और बीजेपी की सरकारों ने क्या उपलब्धियां हासिल कीं।”
यह भी पढ़ें
हिंदू संगठन की दादागिरी, डिलीवरी बॉय से उतरवाए Santa Claus के कपड़े, वीडियो वायरल