छतरपुर/नौगांव. पत्रिका के रक्षा कवच अभियान ने जिले के नगरीय क्षेत्रों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अभियान के तहत खासकर नौगांव के लोगों ने सुरक्षा को लेकर सतर्कता और समझदारी दिखाई। छतरपुर पत्रिका द्वारा आयोजित इस अभियान के जरिए अपराधियों के झांसे को समझने और उससे बचने के उपायों पर गहन चर्चा की गई, जिससे क्षेत्रीय निवासियों में अपराध की घटनाओं से बचने का आत्मविश्वास बढ़ा है।
रक्षा कवच अभियान की शुरुआत पिछले महीने हुई थी, जिसमें छतरपुर पत्रिका के प्रतिनिधियों और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में विशेष रूप से महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए उनके अधिकारों और सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि अपराधी किस तरह से आम नागरिकों को ठगी, धोखाधड़ी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में फंसा सकते हैं।
अभियान का व्यापक असर
नौगांव क्षेत्र में इस अभियान का व्यापक असर देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले उन्हें कई बार ऐसे लोगों से सामना हुआ था, जो उन्हें बहलाकर या धोखा देकर उनसे पैसे ठगने की कोशिश करते थे। लेकिन रक्षा कवच अभियान से जुडऩे के बाद उन्होंने इन झांसेबाजों को पहचानने के तरीके सीखे और अब वे पहले से कहीं अधिक सतर्क और सचेत रहते हैं। नौगांव निवासी कारी गुलाम मूर्तजा, आशीष खरे, साहिल खान, रिजवान राईन, कादिर वारसी ने कहा कि हमें पहले यह नहीं पता था कि कैसे अपराधी हमें झांसे में डाल सकते हैं, लेकिन इस अभियान ने हमें उन सब बातों से अवगत कराया, जिनसे हमें बचना चाहिए। अब हम ज्यादा सतर्क रहते हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचना देते हैं।
हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
अभियान के तहत आयोजित कार्यशालाओं में बच्चों और युवाओं को सोशल मीडिया पर भी सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया गया। यह बताया गया कि ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी और फिशिंग के तरीकों से कैसे बचें। खासकर महिलाओं को उनके अधिकार और सुरक्षा के लिए कानूनी पहलुओं से भी अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त, छतरपुर पत्रिका की टीम ने हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी, ताकि लोग तत्काल मदद प्राप्त कर सकें।
सुरक्षित महसूस करते
नौगांव के एक अन्य निवासी राहुल साहू, रफीक खान, रुस्तम मंसूरी ने कहा अब हम सभी लोग पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं। पत्रिका के अभियान से यह समझ में आया है कि यदि हम सतर्क रहें, तो अपराधियों के झांसे में नहीं आ सकते। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को यह सिखाना था कि वे अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या स्थिति से तुरंत पुलिस को सूचित करें। छतरपुर पत्रिका के इस पहल की सभी ने सराहना की है और यह उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसी पहलें लगातार होती रहेंगी, जिससे समाज में अपराधों पर रोक लगाई जा सके और लोगों को सुरक्षित महसूस हो।