छतरपुर. चंदला विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश प्रजापति ने क्षेत्र की कई पंचायत में सडक़ किनारे विधायक निधि से यात्री प्रतीक्षालय बनवाए थे। इनमें से कई गांवों के यात्री प्रतीक्षालय अधूरे रह जाने के साथ-साथ अधिकांश प्रतीक्षालय बनने के कुछ दिन बाद ही उखड़ गए, जो आज भी अधूरे पड़े हुए हैं।
जानकारी अनुसार लवकुशनगर अनुभाग की ग्राम पंचायत हथौंहा,बैरगिया पुखरी के यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण के कुछ दिन बाद उनके टीन, चद्दर , कुर्सियां उखड़ गई। जिनके मरम्मत का कार्य आज भी अधूरा पड़ा है। ग्राम पंचायत घूरा के यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य अधूरा होने की वजह से अब ग्रामवासी वहां अपने पालतू मवेशियों को बांधने के कार्य में उपयोग कर रहे हैं। नगर परिषद चंदला के अजयगढ़ मार्ग पर हिनौतातिगैला में बने यात्री प्रतीक्षालय को लगभग 4 महीने पहले कुछ लोग रात में उखाड़ कर ले गए, जिस कारण उस यात्री प्रतीक्षालय का वजूद ही खत्म हो गया है। इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा नगर परिषद को दी गई लेकिन नगर परिषद ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है।