शादी में किया था जमकर हंगामा
दूल्हे ने बताया था कि बागेश्वर धाम सरकार के छोटे भाई ने नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया था। दूल्हे आकाश का कहना है कि हम लोग बारात लेकर अटकोहा से गढ़ा गांव लेकर गए थे। सब कुछ ठीक ही चल रहा था कि वहां सालिगराम पहुंच गया। उसने काफी ज्यादा शराब का सेवन कर रखा था। उसके हाथ में पिस्टल और मुंह में सिगरेट थी। बिना किसी विवाद के उसने शादी में मौजूद लोगों से गाली-गलौज शुरू कर दी थी।
ये भी पढ़ें-टोल प्लाजा स्टाफ ने हूटर बजाने से मना किया तो, बागेश्वर बाबा के भाई ने कर दिया ये बड़ा कांड
धीरेंद्र कृष्ण के भाई सालिगराम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस मामले को पुलिस ने संज्ञान लिया। इसके बाद शालिग्राम पर आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 सहित एसटी/एससी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। 2 मार्च 2023 को उसे कोर्ट में पेश किया गया था।
इन धाराओं में दर्ज किया गया था केस
धीरेंद्र कृष्ण के भाई सालिगराम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस मामले को पुलिस ने संज्ञान लिया। इसके बाद शालिग्राम पर आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 सहित एसटी/एससी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। 2 मार्च 2023 को उसे कोर्ट में पेश किया गया था।
वीडियो वायरल पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दी थी प्रतिक्रिया
सालिगराम का वीडियो वायरल होने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि द्वारा शालिग्राम का विषय हमारे संज्ञान में आया है। देखो हम गलत के साथ नहीं हैं।कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ इसकी जांच करें और हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए । हम अपने मार्ग में सनातन, हिंदुत्व और बालाजी की सेवा में लगे हुए हैं। कृपा करके हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए। इस देश में संविधान है। जो करेगा सो भरेगा।