पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले – आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि साधु-संतों को लेकर की गई आपत्तिजन टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अफजाल अंसारी के बयान पर उन्होंने कहा कि ये लोग क्या कह दें, पता नहीं वो कहां रहते हैं। हम तो गांजा नहीं पीते हैं। हम अपनी कह सकते हैं। सब एक से नहीं होते हैं और अंसारी नाम के बहुत से लोग तो आतंकवादी होते हैं। सब नही हैं, लेकिन कोई-कोई होता है।अतुलेशानंद जी महाराज ने कहा- 72 हूरों’ की याद की याद आ रही
उज्जैन के आव्हान अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद जी महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अंसारी ने साधु-संतों का अपमान किया है. अंसारी को अपनी ’72 हूरों’ की याद आ रही है. अंसारी को अतीक और अशरफ की याद आ रही है. शायद ये 72 हूर जल्दी देखना चाहते हैं. उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है जिस पार्टी ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं थी यह उन्हीं के सांसद हैं। वह तीन तलाक और हलाला जैसे मुद्दों पर कानून बनवाने पर ध्यान दें, न कि हिंदू धर्म के मामलों पर टिप्पणी करें।
अंसारी के इस बयान पर उज्जैन के आव्हान अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद जी महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अंसारी ने साधु-संतों का अपमान किया है. अंसारी को अपनी ’72 हूरों’ की याद आ रही है. अंसारी को अतीक और अशरफ की याद आ रही है. शायद ये 72 हूर जल्दी देखना चाहते हैं. उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है जिस पार्टी ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं थी यह उन्हीं के सांसद हैं. वह तीन तलाक और हलाला जैसे मुद्दों पर कानून बनवाने पर ध्यान दें, न कि हिंदू धर्म के मामलों पर टिप्पणी करें।”
ये भी पढ़ें – कमलनाथ के गढ़ में फिर होगा तख्तापलट, बीजेपी ने खेला बड़ा दांव
सपा सांसद अफजाल अंसारी ने साधु-संतों को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर उन्होंने कहा था कि शराब और भांग को कानूनी दर्जा प्राप्त है तो गांजे को भी अवैध से वैध किया जाए। अपने बाबा मुख्यमंत्री से कहिए कि नई शराब की दुकानों को बंद कराएं। हम कहते हैं कि इस गांजा को कानून का दर्जा देकर वैध कर दो। गांजा अवैध है लेकिन लोग खुलेआम गांजा पीते हैं।
‘साधु-संत गांजा फूंकते हैं’- सपा सांसद अफजाल अंसारी
सपा सांसद अफजाल अंसारी ने साधु-संतों को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर उन्होंने कहा था कि शराब और भांग को कानूनी दर्जा प्राप्त है तो गांजे को भी अवैध से वैध किया जाए। अपने बाबा मुख्यमंत्री से कहिए कि नई शराब की दुकानों को बंद कराएं। हम कहते हैं कि इस गांजा को कानून का दर्जा देकर वैध कर दो। गांजा अवैध है लेकिन लोग खुलेआम गांजा पीते हैं।