छतरपुर

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने संगम में लगाई 5 डुबकी, बोले- जो नहीं आएगा देशद्रोही कहलाएगा

Pandit Dhirendra Shastri took dips in Sangam: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ मे डुबकी लगाई है।

छतरपुरJan 28, 2025 / 05:05 pm

Himanshu Singh

Pandit Dhirendra Shastri took dips in Mahakumbh

Pandit Dhirendra Shastri took dips in Mahakumbh

Pandit Dhirendra Shastri took dips in Sangam: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और इंटरनेशनल कथावाचक अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा का विषय बने रहते हैं। इसी बीच मंगलवार को उन्होंने महाकुंभ के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाई। साथ ही कहा कि महाकुंभ में हर व्यक्ति को आना चाहिए। जो नहीं आएगा वह पछताएगा और देशद्रोही कहलाएगा।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में लगाई 5 डुबकी


पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने डुबकी लगाने के बाद कहा कि हमने पांच डुबकी लगाई हैं। एक हिंदू राष्ट्र के नाम कि हिंदू राष्ट्र बने। दूसरी बागेश्वर धाम के नाम, तीसरी पूरे बागेश्वर धाम परिवार से जुड़े लोगों के नाम, चौथी भारत के सभी महात्मा सुरक्षित रहे और सनातन का परचम लहराता रहे, पांचवी हिंदुत्व का, सनातन का, विश्व का भला चाहता हो वह दीर्घायु हो।
अव्यवस्था को लेकर सवाल का उन्होंने जवाब दिया कि अनूठी और अद्धभुत व्यवस्था है। हमारे अंदर तो आस्था है, आस्था में हर जगह व्यवस्था है। भारत के जितने भी लोग आ रहे हैं। जिनके अंदर विरोध का कीड़ा नहीं है। उन्हें व्यवस्था और आस्था नजर आ रही है। और जिनके अंदर आस्था नहीं है वह अव्यवस्था देख रहे हैं। हम यहां पर व्यवस्था लेने थोड़ी आए हैं। हम यहां तो सनातन का परचम लहराने आए हैं। अपनी गंगा मईया में डुबकी लगाने आए हैं।

गंगा जी में डुबकी लगाकर गरीबी मिटाने के सवाल का जवाब देते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ऐसे तो हर यात्रा करने से गरीबी नहीं खत्म होती है। चर्च में कैंडल जलाने से देश की गरीबी नहीं खत्म होती है। हर काम जो है गरीबी मिटाने के लिए थोड़ी होता है। आदमी जो है वह भोजन करता है तो गरीबी मिटाने के लिए। पेट भरने के लिए करता है। पिता को पिता कहता है तो गरीबी मिटाने के लिए।
अपने संबंध के प्रति श्रद्धा अर्पण करने के लिए पिता की पूजा की जाती है। केवल हिंदू में ही यह सब दिखता है। यहां बीमारियां दूर होती हैं। यहां पर हिंदुत्व का उत्साह देखो। इसलिए हर व्यक्ति को आना चाहिए। जो नहीं आएगा वह पछताएगा और देशद्रोही कहलाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhatarpur / पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने संगम में लगाई 5 डुबकी, बोले- जो नहीं आएगा देशद्रोही कहलाएगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.