पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जारी किया वीडियो
देशभर में हिंदु राष्ट्र को लेकर अपनी बात कहने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ब्रिटेन यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि आज लैस्टर में एक घंटे का उद्बोधन है। हम ये कहना चाह रहे हैं कि कुंडली में शनि, दिमाग में मनी और मूर्ख से दुश्मनी बहुत खतरनाक होती है। अपना ख्याल रखिएगा। ठंड बहुत है और ठंड में आराम एक ही है राम। जिंदगी में हिंदू एकता बनाए रखिएगा। हम आए हैं हिंदू को सिर्फ जगाने के लिए।
एचआई यानी हिंदू इंटेलिजेंस- बाबा बागेश्वर
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बीते दिन दिए बयान में कहा था कि हिंदू संस्कृति को बचाने के लिए हमने एक नया प्रयोग किया है। अब एआई के बाद एचआई होगा। एचआई यानी हिंदु इंटेलिजेंस। हमने सोचा कि भारत में हिंदुत्व पर तो काम हो रहा है, लेकिन विदेशों में अपने बच्चों को कन्वर्जन से कैसे बचाएं। हिंदूओं को अपने धर्म के प्रति कैसे अलर्ट करें। एचआई के माध्यम से देश-विदेश में रहने वाले हिंदुओं में एकजुटता और उनकी सुरक्षा संभव हो पाएगा।