scriptपंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने त्यागे खड़ाऊं, कहा ‘तब तक नहीं पहनूंगा जब तक…’ देखें वीडियो | Pandit Dhirendra Shastri big announcement Before Sanatan Hindu Padyatra | Patrika News
छतरपुर

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने त्यागे खड़ाऊं, कहा ‘तब तक नहीं पहनूंगा जब तक…’ देखें वीडियो

Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा अब तो करो या मरो की बारी है भारत पर संकट भारी है…।

छतरपुरNov 17, 2024 / 08:23 pm

Shailendra Sharma

pandit dhirendra shastri
Pandit Dhirendra Shastri: मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री छतरपुर से रामराजा सरकार मंदिर ओरछा तक पदयात्रा करने जा रहे हैं। 21 नवंबर को ये यात्रा शुरू होगी। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हिंदू सनातन एकता यात्रा 21 नवंबर से शुरू होगी और 165 किमी. पैदल चलकर 29 नवंबर को ओरछा के रामराजा सरकार के मंदिर पहुंचने पर इसका समापन होगा। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि अब तो करो या मरो की बारी है भारत पर संकट भारी है इसलिए हिंदूओं को जगाने और एकजुट करने का संकल्प लेकर वो ये यात्रा कर रहे हैं।
देखें वीडियो-


‘तब तक नहीं पहनूंगा खड़ाऊं’

छतरपुर में मीडिया से बात करते हुए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने ये भी कहा कि उनका संकल्प है कि जब तक हिंदू जातपात की भावना छोड़कर एकता के सूत्र में नहीं बंधेगें तब तक वो खड़ाऊं पैरों में नहीं पहनेगें। इतना ही नहीं पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने पैदल यात्रा के दौरान फूलमाला न पहनने का ऐलान भी किया है। उन्होंने आगे कहा कि जो संकल्प हमने लिया है वो बहुत बड़ा है, जब तक हिंदूओं को जगा नहीं देंगे रूकेंगे नहीं। क्योंकि अगर अभी हिंदू नहीं जागा तो बांग्लादेश जैसा हाल होगा।

यह भी पढ़ें

एमपी के 11 जिलों और 12 शहरों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेस-वे, 1200 किमी. है लंबाई



‘पदयात्रा के लिए पीले चावल नहीं डालेंगे’

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि उनकी पदयात्रा में सभी धर्मों के लोग शामिल हो सकते हैं फिर चाहे वो मुसलमान या ईसाई क्यों न हो..क्योंकि इस देश में रहने वाले सभी धर्मों के लोग पहले हिंदू ही थे बाद में वह कन्वर्ट हो गए। इस दौरान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने साफ साफ कहा है कि वो पदयात्रा में शामिल होने के लिए किसी को पीले चावल नहीं देंगे जो आ गए उनका वेलकम नहीं आए तो भीड़ कम।

Hindi News / Chhatarpur / पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने त्यागे खड़ाऊं, कहा ‘तब तक नहीं पहनूंगा जब तक…’ देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो