इस घटनाक्रम के बीच सवाल ये उठ रहा है कि देश-दुनिया की पर्चा बनाकर समस्याओं का निदान करने वाले बाबा बागेश्वर को बालों की ऐसी कितनी गंभीर समस्या है कि, उनके इलाज के लिए कोई और विशेषज्ञ आ रहा है। सवाल ये भी है कि आखिर वो कौन डॉक्टर है जो बाबा का इलाज करने उनके आश्रम आने वाला है ?
यह भी पढ़ें- इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच भोपाल आए अल-अक्सा मस्जिद के चीफ इमाम
धीरेंद्र शास्त्री ने डॉक्टर को आश्रम बुलाया
बता दें कि बीती गुरु पूर्णिमा के मौके पर बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. अशोक सिन्हा की लाइव मुलाकात हुई थी। इस दौरान बाबा बागेश्वर ने डॉक्टर सिन्हा को अपने बालों की समस्या के संबंध में जानकारी देकर आश्रम आने के लिए आमंत्रित किया था। अब जानकारी सामने आई है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथाओं के डेट्स के बीच समय निकालकर डॉ. सिन्हा को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम आश्रम बुलाया जाएगा। यहां डॉ. सिन्हां पंडित शास्त्री को उचित सलाह देने के साथ साथ नियमित उपचार करेंगे। इसके लिए वो कुछ दिन आश्रम में रुक भी सकते हैं। यह भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में चौकी प्रभारी की मौत, 2 आरक्षक घायल, गश्त के दौरान ट्रक में जा घुसा पुलिस वाहन
पंडित धीरेंद्र शास्त्री को क्या बीमारी है ?
मिली जानकारी के अनुसार, पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं। इसी के चलते मुंबई हेयर ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट डॉ. अशोक सिन्हा ने पंडित शास्त्री को गंजेपन से बचने के लिए विशेष सलाह दी है। अशोक सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए धीरेंद्र शास्त्री के बालों पर कई खुलासे किए। वीडियो में डॉ. सिन्हा ने ये तक कहा कि ‘बाघेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दुनियाभर के लोगों की पर्ची निकालते हैं, लेकिन मैंने उनकी पर्ची निकाली है।’बालों का स्तर
वीडियो में डॉ. सिन्हा ने ये भी कहा कि धीरेंद्र शास्त्री के सिर के क्राउन एरिया में थर्ड लेवल का थिनिंग और फ्रंट और मिड स्कल एरिया में सेकंड लेवल का थिनिंग है। इसके अलावा, दोनों एंगल में बाल्डनेस भी है। उन्होंने बताया कि बाल दो तरह के होते हैं। एक मोटा और दूसरा पतला। पतले बाल गिरते हैं पर दिखते नहीं हैं, जिससे बगैर हेयर लॉस के भी डेंसिटी कम होती जाती है। यह भी पढ़ें- PM Shri School के बुरे हाल, तालाब बना कैंपस, कमर तक पानी से गुजरकर बच्चे पहुंचते हैं स्कूल, देखें Video