आपको बतादें कि हालही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराष्ट्र के नागपुर में सात दिवसीय कथा करके आए हैं, वहीं की एक संस्था द्वारा उन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था, जिसके चलते उन्होंने साफ कह दिया था कि नागपुर वाले वहां नहीं आ सके तो यहां भी दरबार लग रहा है, यहां आ जाएं, उन्हें जो पूछना है हम यहीं बात देंगे, किराया खर्चा भी हम दे देंगे, बागेश्वर धाम सरकार ने दो दिनों तक रायपुर में दरबार लगाया, जहां पत्रकारों से लेकर आमजन तक को उनकी समस्याएं उनसे पूछने से पहले बातकर हैरान कर दिया, इसके बाद बागेश्वर धाम प्रमुख ने यह भी कहा कि अब कोई अंधविश्वासी नहीं कहें, नहीं तो हम नंगा कर देंगे।