छतरपुर

सडक़ों पर सरपट दौड़ रहे ओवरलोड रेत से लदे ट्रैक्टर, बन रहे दुर्घटना का कारण

छतरपुर. लवकुशनगर नगर की सडक़ों पर बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड रेत से भरे वाहन दिनभर दौड़ते हुए नजर आते हैं।नियम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाकरसडक़ों पर दिनभर फर्राटा भरने वाले ओवरलोड वाहनों पर नगर के युवाओं और समाज सेवियों ने एसडीएम को पत्र देकर नगर की सडक़ों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर कार्रवाई की मांग की है। ताकि ट्रैक्टरों से हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

छतरपुरNov 22, 2024 / 09:31 pm

Suryakant Pauranik

ज्ञापन सौंपते जागरूक लोग।

प्रतिबंध लगाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
छतरपुर. लवकुशनगर नगर की सडक़ों पर बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड रेत से भरे वाहन दिनभर दौड़ते हुए नजर आते हैं।नियम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाकरसडक़ों पर दिनभर फर्राटा भरने वाले ओवरलोड वाहनों पर नगर के युवाओं और समाज सेवियों ने एसडीएम को पत्र देकर नगर की सडक़ों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर कार्रवाई की मांग की है। ताकि ट्रैक्टरों से हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
कृषि कार्य करने वाले ट्रैक्टर ओवरलोड रेत लादकर क्षेत्र के सभी थाना चौकी से होते हुए यूपी के लिए जाते हैं। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही ना होने के कारण समस्या बढ़ गई है। अनुविभाग क्षेत्र के लगभग तीन से चार थाना और लगभग आधा दर्जन चौकी होने के बावजूद किसी थाना चौकी के पुलिस कर्मियों की नजर बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड रेत से भरे वाहनों पर नहीं पड़ती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhatarpur / सडक़ों पर सरपट दौड़ रहे ओवरलोड रेत से लदे ट्रैक्टर, बन रहे दुर्घटना का कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.