scriptएकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने युवती के दूल्हा को मार डाला, खौफनाक है मर्डर प्लान | one side love an eccentric lover killed girl groom murder plan is horrifying | Patrika News
छतरपुर

एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने युवती के दूल्हा को मार डाला, खौफनाक है मर्डर प्लान

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या उसकी होने वाली दुल्हन के प्रेमी ने की थी। सनकी आशिक युवती से एकतरफा प्यार करता था।

छतरपुरMar 02, 2024 / 04:37 pm

Faiz

chhatarpur murder case expose

एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने युवती के दूल्हा को मार डाला, खौफनाक है मर्डर प्लान

मध्य प्रदेश की छतरपुर में दो दिन पहले हुए युवक के मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। बता दें कि युवक की हत्या उसकी होने वाली दुल्हन के सनकी प्रेमी ने की थी। सनकी आशिक युवती से एकतरफा प्यार करता था। इसी के चलते उसने युवक की गोली मारकर हत्या की थी। फिलहाल, पुलिस के सामने आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है।


मामले को लेकर छतरपुर एसपी का कहना है कि दो दिन पहले जुझारनगर थाना इलाके में स्थित बिदुआन पुरवा के खेत में इन्द्रपाल अहिरवार नाम के युवक का शव मिला था। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले मरने वाले युवक की आज शादी होनी थी। लेकिन इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़ें- मुशायरा कार्यक्रम के बीच जमकर बवाल, आपस में भिड़े दो पक्षो ने एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, VIDEO

chhatarpur murder expose

पुलिस ने जब इस हत्याकांड की गहराई से जांच शुरू की तो उसमें एक तरफा प्रेम का एंगल भी सामने आया, जिसे गंभीरता से लेते हुए जब पुलिस मुनिया गांव में रहने वाले एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ की तो युवक ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल, आरोपी पुलिस कस्टडी में है उसके खिलाफ आगे की कारर्वाई की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें- लव मैरिज बनी मुसीबत, पत्नी के घर वालों ने 10 दिन रखा किडनैप, जिंदा जलाने की भी कोशिश

 

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक, मरने वाले शख्स की होने वाली दुल्हन से एक तरफा प्यार करता था। जैसे ही लड़की के परिजन ने उसकी शादी तय की तो सनकी आशिक उसकी शादी तुड़वाने में जुट गया। इसके लिए आरोपी ने सबसे पहले सोशल मीडिया के जरिए लड़की के होने वाले दूल्हा से दोस्ती की। फिर उसे मिलने बुलाया। जब इन्द्र पाल उससे मिलने पहुंचा तो आरोपी ने उसपर शादी न करने का दबाव बनाया। लेकिन, जब इंद्रपाल ने उसकी बात मानने से इंकार कर दिया तो अचानक ही सिरफिरे आशिक ने बंदूक निकालकर इन्द्रपाल को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने युवक का मोबाइल और सिम वहीं तोड़ी और मौके से फरार हो गया।

Hindi News / Chhatarpur / एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने युवती के दूल्हा को मार डाला, खौफनाक है मर्डर प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो