छतरपुर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात उस वक्त हडक़ंपमच गया जब कार रेसिंग के चक्कर में सडक़ हादसा हो गया। इस हादसे में यातायात प्रभारी के पुत्र सहित तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने थार कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया जहां दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रिफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पन्ना रोड पर नंदन कानन कॉलोनी के सामने दो गाडिय़ों में बैठे युवा आपस में रेसिंग कर रहे थे। इस दौरान एक थार डिवाइडर से टकराकर पेड़ से टकराकर पलट गयी। वहीं दूसरी कार सुरक्षित निकल गई। थार के पेड़ से टकराने पर बहुत तेज आवाज हुई। वहीं पास में ही मौजूद ढाबे पर बैठे युवा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और गाड़ी के कांच तोडकऱ उसमें बैठे युवाओं को बाहर निकाला। घायलों में यातायात प्रभारी का पुत्र संजय उम्र 20 वर्ष, यीशू पिता अरुण सक्सेना 20 वर्ष एवं ज्ञानेश पिता जेपी पटेल 19 वर्ष शामिल हैं। चूंकि कार चालक ज्ञानेश पटेल करीब एक घंटे तक बुरी तरह गाड़ी में ही फंसा रहा। लोगों और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद उसे गाड़ी से निकाला जा सका। इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं संजय एवं ज्ञानेश की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना स्थल पर एएसपी विक्रम सिंह, सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे सहित पुलिस बल मौजूद रहा। उक्त घटना के दौरान थार कार से एक राइफल भी जब्त की गई है।