बर्थ-डे मनाने आए बवाल कर गए !
एक हसीना और दो दीवाने के कारण हुए हंगामे की घटना छतरपुर के जोगेन्द्र सिंह पेट्रोल पंप के पास की है। जहां उत्तर प्रदेश के लखनऊ के दो लड़के अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बर्थडे मनाने छतरपुर आए थे। इन दोनों लड़कियों में से एक लड़की का उत्तर प्रदेश के ही महोबा के रहने वाले दूसरे लड़के से भी अफेयर चल रहा था और जब उसे इस बात का पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी दूसरे लड़के के साथ कार से घूम रही है तो भी उसका पीछा करते करते छतरपुर पहुंच गया। उसने दूसरे लड़के की कार को ओवरटेक कर रोका और गर्लफ्रेंड व उसके दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ मारपीट शुरु कर दी।
होटल में ‘दरिंदो’ के बीच लड़की को छोड़कर भागी सहेली, 3 घंटे तक बंधक बनाकर गैंगरेप
ये है पूरी घटना..
बताया जा रहा है कि लखनऊ का रहने वाला वैभव सिंह अपने दोस्त दोस्त सचिन तिवारी के साथ महोबा की रहने वाली दो लड़कियों रीना वर्मा (बदला हुआ नाम) और अंजलि साहू (बदला हुआ नाम) के साथ बर्थ-डे मनाने के लिए कार से छतरपुर आया था। इसी दौरान बस स्टैंड के पास जोगिंदर पेट्रोल पंप के तिराहे पर दो लड़कों ने उनकी गाड़ी के सामने बाइक अड़ा दी। बाइक सवार युवक जिसका कि नाम विक्की साहू बताया जा रहा है ने कार पर पत्थरों से हमला किया और कार सवार वैभव व रीना के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि रीना विक्की की भी गर्लफ्रेंड है। मारपीट में रीना के हाथ और वैभव की नाक में चोट आई थी। जिसके कारण उसे अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल में भी विक्की व उसके साथी ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद दोनों लड़कियां रीना व अंजलि अपने दोनों दोस्तों को अस्पताल में ही छोड़कर वहां से निकल गईं।
देखें वीडियो- रसूखदारों का रसूख जमींदोज