छतरपुर

दशहरा पर छतरपुर में रावण के साथ जलेगा कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला, नौगांव में 35 फीट का रावण दहन आज

इस बार बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम की जगह उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में ही रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस बार रावण बनाने का कार्य श्री लाल कड़क्का रामलीला समिति आयोजित कर रही है।

छतरपुरOct 12, 2024 / 10:45 am

Dharmendra Singh

रावण का चेहरा

छतरपुर. शहर के उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक के खेल मैदान में तैयार हो रहे रावण के पुतले को बनाने का लगभग पूरा हो गया है। आगरा से आए कारीगरों द्वारा रावण, मेघनाथ एवं कुंभकरण के पुतले का भी निर्माण किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस बार बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम की जगह उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में ही रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस बार रावण बनाने का कार्य श्री लाल कड़क्का रामलीला समिति आयोजित कर रही है।

10.30 तक चलेगा कार्यक्रम


लाल कड़क्का रामलीला समिति के सचिव शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 127वां साल पूरा करने जा रही है। इस बार रावण दहन स्टेडियम में न होकर उत्कृष्ट विद्यालय में किया जा रहा है। 12 अक्टूबर को धूमधाम से दशहरा कार्यक्रम मनाया जाएगा। शाम 6.30 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा जो लगभग 10.30 बजे तक चलेगा। इस बार समिति ने प्रस्ताव रखा था कि कुछ नया करें उसको लेकर रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला भी जलाया जाएगा। इस बार आतिशबाजी भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी। उन्होंने कहा कि विजयादशमी का त्योहार शहर के लोग शांति और सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि रावण दहन कार्यक्रम देखने को लोगों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो और अधिक से अधिक लोग रामलीला का मंचन देख सकें।

इधर,नौगांव में 35 फीट का रावण


नौगांव के मेला ग्राउंड में इस बार 35 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। रामलीला समिति के अध्यक्ष, विनोद मेहरोत्रा ने बताया कि इस बार भी विशेष आतिशबाजी की जाएगी। रामलीला अनुष्ठान की यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसमें प्रभु राम का माल्यार्पण किया जाता है और किसी अन्य अतिथि का स्वागत नहीं होता। गौधूलि वेला के समय रावण दहन का यह आयोजन हजारों लोगों को आकर्षित करता है।

Hindi News / Chhatarpur / दशहरा पर छतरपुर में रावण के साथ जलेगा कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला, नौगांव में 35 फीट का रावण दहन आज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.