छतरपुर

10 केंद्रों पर हुई ओलंपियाड परीक्षा, 5048 बच्चे हुए शामिल

छतरपुर. बड़ामलहरा में बच्चों का कौशल निखारने के उद्देश्य से मंगलवार को राष्ट्रीय ओलंपियाड परीक्षा आयोजन किया गया। परीक्षा में 5 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

छतरपुरDec 24, 2024 / 11:10 pm

Suryakant Pauranik

परीक्षा केंद्र पर जाते बच्चे

बच्चों का कौशल निखारने के उद्देश्य से हुई परीक्षा
छतरपुर. बड़ामलहरा में बच्चों का कौशल निखारने के उद्देश्य से मंगलवार को राष्ट्रीय ओलंपियाड परीक्षा आयोजन किया गया। परीक्षा में 5 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

बीआरसीसी प्रमोद कुमार राजपूत ने बताया कि विकासखंड क्षेत्र के 10 जनशिक्षा केंद्रों पर ओलंपियाड परीक्षा हुई। इसमें प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के 5 हजार 390 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराए थे इसमें 5 हजार 48 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। निगरानी के लिए 20 परीक्षार्थियों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। परीक्षा के उपरांत केंद्र पर ही बच्चों को भोजन भी कराया गया। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से 2 बजे तक था दूर दराज से पेरेंट्स 9 बजे से ही अपने बच्चों को लेकर परीक्षा केंद्रों पर आने लगे थे। परीक्षा को लेकर बच्चे काफी उत्साहित थे। क्योंकि बच्चों में इस तरह की परीक्षा में बैठने का पहला अनुभव था। ओलंपियाड परीक्षा बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने व जांचने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। यह परीक्षा किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का पूर्वाभ्यास भी है। इससे बच्चों में निश्चित ही प्रतियोगी परीक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhatarpur / 10 केंद्रों पर हुई ओलंपियाड परीक्षा, 5048 बच्चे हुए शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.