छतरपुर

अब सीधे समितियों में पहुंचेगा खाद

छतरपुर. जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा किसानों की सुविधा के दृष्टिगत एवं कालाबाजारी को रोकने रेलवे रैक से सीधे 1745 मीट्रिक टन डीएपी मंगलवार को जिले की विभिन्न शाखाओं की समितियों में भेजने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने एफओआर आधार पर डीएपी भण्डारण कार्यक्रम रबी 2024 अंतर्गत जिले के भण्डारण केन्द्र एवं शाखा अंतर्गत सहकारी साख समितियों में खाद भेजने के निर्देश दिए है।

छतरपुरDec 03, 2024 / 10:25 pm

Suryakant Pauranik

खाद का परिवहन करते हुए

किसानों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने दिए निर्देश
छतरपुर. जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा किसानों की सुविधा के दृष्टिगत एवं कालाबाजारी को रोकने रेलवे रैक से सीधे 1745 मीट्रिक टन डीएपी मंगलवार को जिले की विभिन्न शाखाओं की समितियों में भेजने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने एफओआर आधार पर डीएपी भण्डारण कार्यक्रम रबी 2024 अंतर्गत जिले के भण्डारण केन्द्र एवं शाखा अंतर्गत सहकारी साख समितियों में खाद भेजने के निर्देश दिए है।
इन सहकारी साख समितियों में पहुंचेगा खाद

जिले की साख सहकारी समिति बगौता, मातगुवा, बरकौहा, गठेवरा, गौरगांय, ढड़ारी, मनकारी, टटम, मौरबा, रामपुर ढिला, महेबा, ईशानगर, रामपुर कुर्रा, सलैया, हरपालपुर, बड़ागांव, मनियां, राजनगर, धवाड़, चंदला, पथरगुवा, चन्द्रनगर, गंज, पिपट, पीरा, गुलगंज, बारीगढ़, देवरा, गहरवार, गंज, बिजावर, डिकौली, बीरो, मैलवार, सेधपा, घुवारा, भगवा, पनवारी, कटहरा, मुडेरी, बंधा, बमनौरा, सेवार, रामटौरियां और सहकारी साख समिति सरकना में डीएपी खाद भेजने के निर्देश दिए गए है। उक्त खाद मंगलवार की शाम तक रेलवे रैक प्वाइंट हरपालपुर से सम्बन्धित समितियों में पहुंचेगा।इस सुविधा से किसान भाईयों को नजदीकि समिति में बड़े ही आसानी से उर्वरक उपलब्ध होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhatarpur / अब सीधे समितियों में पहुंचेगा खाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.