क्लास रूम में लड़की से लिपटा नॉटी बंदर
छतरपुर में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एक नॉटी बंदर ने आतंक मचा रखा है। बताया जा रहा है कि 23 सितंबर को MCBU के तिलक हॉल में BA के छात्रों के सीसीई (परीक्षा) चल रहे थे। तभी लाल मुंह का एक बंदर अचानक गेट से आ गया। क्लास रूम में घुसने के बाद ये नॉटी बंदर एक छात्रा के पास पहुंचा और उसके गले से लिपट कर उसका माथा और गला चूम लिया। छात्रा ने भी बड़े प्यार से बंदर को दुलार किया जिसके बाद बंदर छात्रा को छोड़कर क्लास रूम में पीछे चला गया।
यह भी पढ़ें