15 साल से जटाशंकर धाम में थे नंदी बाबा
लोक न्यास श्री जटा शंकर धाम के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि करीब 15 साल पहले एक नंदी बैल विचरण करते हुए श्री जटाशंकर धाम आए थे । उस समय वो करीब 6 साल के थे। उन नंदी बैल के तीन सींग थे और ललाट पर तीसरा नेत्र भी होने का निशान था। जिसके कारण वो अद्भुत व अनोखे और तभी से नंदी बाबा श्री जटाशंकर धाम में विशेष आकर्षण और आस्था का केंद्र रहे। अग्रवाल ने बताया कि नंदी बाबा पिछले कुछ समय से बीमार थे। जिनका निरंतर इलाज करवाया जाता रहा। स्थानीय डॉक्टरों के साथ ही उपसंचालक विटनरी के नेतृत्व में 5 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने भी इलाज किया।
जंगल के ‘राजा-रानी’ की अनोखी प्रेम कहानी, कैमरे में कैद बाघों के प्यार भरे पल, देखें वीडियो
आज सुबह होंगे समाधिस्थ
न्यास अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि नंदी बाबा का शुक्रवार की सुबह 10 बजे समाधि संस्कार उसी स्थान पर किया जाएगा जहां उन्होंने अंतिम सांस ली है। साथ ही उसी स्थान पर स्मृति स्थल भी विकसित किए जाने की योजना है। न्यास पदाधिकारी अभिषेक कठल, राकेश धतरा, सुरेंद्र तिवारी,अशोक तिवारी,उर्मिला तिवारी ,रतिराम उपाध्याय , सतीश खरे,जगन नाथ दुबे, अधीक्षक जे पी खरे ने बताया कि समाधि क्रिया विधि विधान से होगी ।