पुलिस के आने की भनक जैसे ही फैक्ट्री संचालक को लगी तो चार पहिया वाहन से 7 बोरी गुटखा लादकर मौके से भागने लगा, लेकिन बरसात होने के कारण वाहन कीचड़ में फंस गया, जिसके चलते पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया।
यह भी पढ़ें- आशिक की चाहत में 3 बच्चों की मां ने कर दी पति की हत्या, फिर भरी सभा में इस तरह कबूल किया गुनाह, VIDEO
7 बोरी गुटखा और एक वाहन जब्त
अलीपुरा थाना प्रभारी ने गुटखा निर्माण मशीन, गुटखा बनाने की सामग्री एवं 7 बोरी पहेली गुटखा वाहन सहित जब्त किया और फार्म हाउस के मालिक शाहरुख खान के खिलाफ पंचनामा तैयार किया गया। थाना प्रभारी प्रमोद रोहित का कहना है कि सात बोरी गुटखा सहित एक मशीन को करताल गांव में बने मुर्गी फार्म हाउस से जब्त किया गया है। फार्म हाउस के मालिक शाहरुख खान निवासी अलीपुरा के खिलाफ पंचनामा तैयार किया गया है। आगे की कार्रवाई शाहरुख खान के बयानों के आधार पर की जाएगी।
अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो