छतरपुर

एमपी में सीएमओ को नेता ने दी जूते मारने की धमकी, ये है मामला

Municipal Council : छतरपुर के बकस्वाहा में नगर परिषद सीएमओ ने परिषद अध्यक्ष और उनके पति पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि उन्हें अवैध जमीन कब्ज़े के खिलाफ बोलने पर जूते-चप्पल से मारने की धमकी मिली है।

छतरपुरSep 28, 2024 / 06:06 pm

Akash Dewani

Municipal Council : सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त मध्य प्रदेश नारे की हवा निकलते हुए दिखाई दे रही है। यही नहीं, अगर कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार को उजागर करने की कोशिश भी करता है तो उसे भी मारने की धमकी मिल रही है। ऐसा ही कुछ छतरपुर के बकस्वाहा नगर परिषद में हुआ जहां सीएमओ को अवैध कब्ज़े खिलाफ आवाज उठाने को लेकर जूते- चप्पल मारने की धमकी दी गई है।
यह भी पढ़े – साहब मेरी पत्नी बेवफा है, एसपी की जनसुनवाई में छलका पति का दर्द

मीटिंग में दी मारने की धमकी

दरअसल, बकस्वाहा नगर परिषद की अध्यक्ष किरण सोनी और उनके पति बृजगोपाल सोनी पर सीएमओ जीतेन्द्र नायक ने आरोप लगाया है कि उन्हें मीटिंग में सबके सामने जूते-चप्पल मारने की धमकी दी है। जीतेन्द्र ने अपनी शिकायत में बताया कि अध्यक्ष और उनके पति ने सीएमओ सहित अन्य कर्मचारियों को अपने कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना और अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुलाया था। इसी दौरान कन्या शाला की जमीन पर बन रहे सामुदायिक भवन और गर्ल स्कूल के निर्माण पर चर्चा हुई। चर्चा के बीच सीएमओ ने निर्माणधीन स्कूल में हुए अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। सीएमओं ने कहा कि यह अवैध कब्ज़ा अध्यक्ष और उनके पति के कथित रिश्तेदार कमल सोनी द्वारा किया गया है। इस बात को सुनकर अध्यक्ष और उनके पति ताव में आ गए और उन्हें चप्पल-जूतों मारने की धमकी देने लगे।
यह भी पढ़े – अस्पताल में भर्ती 26 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ी, परिजनों ने किया हंगामा

पुलिस में की शिकायत दर्ज

सीएमओ जीतेन्द्र नायक ने दूसरे दिन अन्य सभी कर्मचारियों से सलाह-मशवरा लिया और अध्यक्ष एवं उनके पति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत में जीतेन्द्र ने कार्रवाई न होने पर सामूहिक हड़ताल की धमकी भी दी है। जीतेन्द्र ने पुलिस को बताया कि राजनीतिक दबाव के चलते कन्या शाला की जमीन पर अवैध कब्ज़ा किया जा रहा है। इस मामले कि जांच पहले भी हुई थी लेकिन उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला था।

Hindi News / Chhatarpur / एमपी में सीएमओ को नेता ने दी जूते मारने की धमकी, ये है मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.