छतरपुर

MP Road Accident: एमपी में भीषण हादसा, बागेश्वर धाम जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल

MP Road Accident: एमपी के छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रही थी टैक्सी, झांसी खजुराहो फोरलेन पर कदारी के पास सुबह 5 बजे हुआ हादसा, सभी उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद निवासी

छतरपुरAug 20, 2024 / 11:25 am

Sanjana Kumar

एमपी के छतरपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ वाहन

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बड़ी खबर आई है। यहां भीषण सड़क हादसा हो गया। कदरी के पास NH-39 हाइवे पर ट्रक ने टैक्सी में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं। हादसा इतना भीषण है कि जानकारी मिल रही है कि यहां मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

सुबह 5 बजे हुआ हादसा

एमपी के छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं से भरी टैक्सी में सवार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं। हादसा झांसी खजुराहो फोरलेन पर कदारी के पास सुबह 5 बजे हुआ।

गंभीर घायल 2 की इलाज के दौरान मौत (Chhatarpur Accident Updates)

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। अभी-अभी खबर आई है कि यहां इलाज के दौरान 2 अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया। अब मृतकों की संख्या 5 से बढ़कर 7 हो गई है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

बागेश्वर धाम जा रही थी टैक्सी, ड्राइवर को आई झपकी

एमपी के छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रही टैक्सी क्रमांक यूपी 95 एटी 2421 के चालक प्रेम नारायण कुशवाहा को झपकी आ गई। जिससे टैक्सी सामने जा रहे ट्रक क्रमांक पीबी 13 बीबी 6479 में घुस गई।

हादसे में टैक्सी ड्राइवर प्रेम नारायण कुशवाहा और फर्रुखाबाद उत्तरप्रदेश निवासी मनु श्रीवास्तव, जनार्दन, नन्हे, गोविंद, लालू, अंशिका की मौत हुई है। पांच की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। 5 गंभीर घायलों का इलाज किया जा रहा है।

टैक्सी में सवार थी क्षमता से 4 गुना ज्यादा सवारी

घटना स्थल से यह जानकारी भी मिल रही है कि हादसे का शिकार हुई टैक्सी में क्षमता से 4 गुना ज्यादा सवारी भरी हुई थी। ये हादसा छतरपुर जिले में कदारी के पास एनएच 39 पर सुबह करीब 5 बजे का बताया जा रहा है।

घायल अस्पताल में भर्ती

हादसे को देख मौके पर पहुंचे लोगों ने 108 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल छतरपुर भेजा है। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में ले लिए हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है।
ये भी पढ़ें: IMD Weather Alert: मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, कई जिलों में आज से भारी बारिश का अलर्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhatarpur / MP Road Accident: एमपी में भीषण हादसा, बागेश्वर धाम जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.