बता दें कि आरोपी भोला अहिरवार (24) ने सोमवार को रेप पीड़िता के घर में घुसकर पीड़िता के साथ ही तीन लोगों को गोली मार दी थी। वहीं सुसाइड से कुछ देर पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सरेंडर की एक पोस्ट भी शेयर की। लेकिन अब आरोपी की खुदकुशी से हड़कंप मच गया है। एसपी अगम जैन सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
पोस्ट शेयर कर पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
भोला अहिरवार ने अपने फेसबुक पेज पर सरेंडर करते हुए पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उसने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भोला ने पोस्ट में लिखा है कि उसने रेप नहीं किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ पैसे लेकर केस दर्ज किया है। 20 हजार के इनामी बदमाश भोला अहिरवार ने पोस्ट में यह भी लिखा कि उस पते पर आकर उसे पकड़ लो। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।