छतरपुर

रेप पीड़िता के घर में घुसकर फायरिंग करने वाले ने खुद को गोली मारी, फेसबुक पर सरेंडर का किया था पोस्ट

MP Rape and Firing Case: मध्य प्रदेश के छतरपुर का मामला, रेप पीड़िता के घर में घुसकर ताबड़़तोड़ फायरिंग करने वाले आरोपी भोला अहिरवार ने सोशल मीडिया पर शेयर की सरेंडर की पोस्ट में पुलिस पर पैसे लेकर केस दर्ज करने का गंभीर आरोप भी लगाते हुए लिखा एसपी मुझे इस पते पर आकर पकड़ लो

छतरपुरOct 08, 2024 / 12:27 pm

Sanjana Kumar

इनसेट आरोपी भोला अहिरवार, पुसी स्थित पहाड़ी के पास मौका-ए-वारदात पर पहुंचा भारी पुलिस बल.

MP Chhatarpur Rape And Firing Case: रेप पीड़िता के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले इनामी बदमाश की खुदकुशी का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने सिविल लाइन थाना के पुछी के समीप पहाड़ी के पास गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
बता दें कि आरोपी भोला अहिरवार (24) ने सोमवार को रेप पीड़िता के घर में घुसकर पीड़िता के साथ ही तीन लोगों को गोली मार दी थी। वहीं सुसाइड से कुछ देर पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सरेंडर की एक पोस्ट भी शेयर की। लेकिन अब आरोपी की खुदकुशी से हड़कंप मच गया है। एसपी अगम जैन सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

पोस्ट शेयर कर पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

इनसेट आरोपी भोला अहिरवार ने सुसाइड से पहले फेसबुक पर शेयर की थी पोस्ट.

भोला अहिरवार ने अपने फेसबुक पेज पर सरेंडर करते हुए पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उसने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भोला ने पोस्ट में लिखा है कि उसने रेप नहीं किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ पैसे लेकर केस दर्ज किया है। 20 हजार के इनामी बदमाश भोला अहिरवार ने पोस्ट में यह भी लिखा कि उस पते पर आकर उसे पकड़ लो। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

यह है मामला

छतरपुर के सिविल लाइन थाने में दो माह पहले भोला अहिरवार (24) पर नाबालिग से रेप का केस दर्ज था। केस वापस लेने का दबाव बनाने आरोपी सोमवार 7 अक्टूबर की सुबह 9 बजे घर पहुंचा और पीड़िता से विवाद करने लगा। आरोपी भोला अहिरवार बीच-बचाव में पहुंचे दादा-चाचा फिर पीड़िता को भी गोली मारकर आरोपी फरार हो गया। 62 वर्षीय वृद्ध की स्थल पर मौत हो गई। पीड़िता-चाचा अस्पताल में भर्ती हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhatarpur / रेप पीड़िता के घर में घुसकर फायरिंग करने वाले ने खुद को गोली मारी, फेसबुक पर सरेंडर का किया था पोस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.