scriptप्रिंसिपल के सिर में गोली मारने वाला छात्र गिरफ्तार, इस बात की थी खुन्नस ! | mp news Student arrested for shooting principal in head | Patrika News
छतरपुर

प्रिंसिपल के सिर में गोली मारने वाला छात्र गिरफ्तार, इस बात की थी खुन्नस !

mp news: स्कूल के बाथरूम में प्रिंसिपल के सिर में गोली मारकर भागे छात्र को पुलिस ने महोबा से किया गिरफ्तार…।

छतरपुरDec 06, 2024 / 07:23 pm

Shailendra Sharma

chhatarpur
mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के धमौरा गांव हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल की सिर में गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 12वीं क्लास में पढ़ने वाला आरोपी छात्र वारदात को अंजाम देने के बाद प्रिंसिपल की ही स्कूटी लेकर फरार हो गया था जिसे पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही महोबा से गिरफ्तार कर लिया। सरकारी स्कूल के अंदर हुई इस सनसनीखेज वारदात से पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी।
murder

बाथरूम में पीछे से सिर में मारी गोली

धमौरा गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्कूल के प्रिंसिपल एसके सक्सेना की स्कूल के अंदर ही बाथरूम में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला आरोपी स्कूल का ही 12वीं क्लास का छात्र है जिसकी तस्वीरें स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थीं। जब प्रिंसिपल सक्सेना बाथरूम में गए तो आरोपी छात्र पीछे से बाथरूम में पहुंचा और पीछे से उनके सिर में गोली मार दी जिससे मौके पर ही प्रिंसिपल की मौत हो गई थी। प्रिंसिपल को गोली मारने के बाद आरोपी छात्र प्रिंसिपल के कमरे में गया और वहां पर तोड़फोड़ कर उनकी ही स्कूटी लेकर फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें

क्लासरूम में गूंजी किलकारी, 11वीं की स्टूडेंट ने दिया बच्चे को जन्म

chhatarpur murder

इस बात की थी खुन्नस !

पुलिस ने आरोपी छात्र को घटना के कुछ घंटों बाद ही महोबा से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आरोपी छात्र ने प्रिंसिपल की हत्या क्यों की। लेकिन बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र आवारागर्दी करता रहता था जिसके कारण प्रिंसिपल एसके सक्सेना बार-बार उसे पढ़ाई पर ध्यान देने की नसीहत देते थे। इतना ही नहीं ये भी पता चला है कि आरोपी छात्र कई बार स्कूल में तमंचा लेकर आया जिसे लेकर भी प्रिंसिपल ने उसे नसीहत दी थी और उसके परिजन से भी शिकायत की थी। अंदेशा है कि इन्हीं सब बातों को लेकर छात्र प्रिंसिपल से नाराज था और उसने इस वारदात को अंजाम दे डाला।

यह भी पढ़ें

पति खाता है गुटखा, पत्नी की गई जान, सदमे में पूरा परिवार

chhatarpur news

आरोपी के पास से हथियार बरामद

छतरपुर एसपी अगम जैन ने आरोपी छात्र की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राचार्य छात्र को पढ़ाई पर ध्यान देने की नसीहत देते थे। जिस बात को उसने मन में बैठाया हुआ था। शुक्रवार को उसने गोली मारकर हत्या कर दी। प्राचार्य की स्कूटी लेकर भाग गया था। आरोपी को स्कूटी व हत्या में इस्तेमाल हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी उम्र की पुष्टि की जा रही है। वहीं एक अन्य छात्र की भी वारदात में संलिप्तता सामने आई है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Hindi News / Chhatarpur / प्रिंसिपल के सिर में गोली मारने वाला छात्र गिरफ्तार, इस बात की थी खुन्नस !

ट्रेंडिंग वीडियो